Rahul Gandhi ने संसद की सदस्यता जाने पर उठाया ये बड़ा कदम, ट्विटर बायो में लिख दी ऐसी बात
Rahul Gandhi Disqualified: अपराधिक केस में सजा मिलने के बाद एक ओर जहां राहुल गांधी की सांसदी समाप्त हुई है. कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने की बात कह रही है. वहीं राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को लेकर ये बड़ा अपडेट सामने आया है.
Trending Photos
)
Rahul Gandhi twitter bio changed: देश की सियासत में जिस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. उन्हीं राहुल गांधी की राजनीति पर कुछ सालों के लिए पूर्ण विराम लग गया है. चार साल पुराने एक आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत की अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई. सजा के बाद नियमों के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई. जिसपर देश में जमकर सियासी महाभारत मची हुई है. राहुल गांधी ने अपनी सांसदी खत्म होने पर कहा कि वो गांधी है जो किसी से डरते नहीं और माफी भी नहीं मानते. ये बातें कहते हुए उन्होंने बीजेपी (BJP) पर तंज कसा था. अब राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल के बॉयो पर लिखकर अपने समर्थकों से अपनी बात कही है.