Advertisement
trendingNow1561725

राहुल गांधी आज पहुंचेंगे वायनाड, कहा- PM मोदी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हुए राजी

वायनाड में बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 40,000 से ज्यादा लोग 203 राहत शिविरों में पनाह लिए हुए हैं.

वायनाड के सांसद ने 8 अगस्त को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से भी अपने संसदीय क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता की मांग की थी.
वायनाड के सांसद ने 8 अगस्त को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से भी अपने संसदीय क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता की मांग की थी.

कोझिकोड: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को वायनाड में कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी, वह इस के लिए राजी हो गए हैं. राहुल कोझिकोड पहुंचे. वह सोमवार (12 अगस्त) को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वायनाड जाएंगे, जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. मलप्पुरम कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में भाग लेने के तुरंत बाद सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यह त्रासदी है और सभी को केरल की मदद करनी चाहिए. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद के लिए कहा है, वह इसके लिए राजी हो गए हैं." 

वायनाड में बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 40,000 से ज्यादा लोग 203 राहत शिविरों में पनाह लिए हुए हैं. वहीं, वायनाड के सांसद ने 8 अगस्त को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से भी अपने संसदीय क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता की मांग की थी. केरल में बचाव कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए पूर्व में राहुल गांधी ने वायनाड की अपनी यात्रा भी स्थगित कर दी थी. अब वह 12 अगस्त को वायनाड पहुंचेंगे.

Add Zee News as a Preferred Source

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news