राहुल गांधी आज पहुंचेंगे वायनाड, कहा- PM मोदी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हुए राजी
topStories1hindi561725

राहुल गांधी आज पहुंचेंगे वायनाड, कहा- PM मोदी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हुए राजी

वायनाड में बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 40,000 से ज्यादा लोग 203 राहत शिविरों में पनाह लिए हुए हैं.

राहुल गांधी आज पहुंचेंगे वायनाड, कहा- PM मोदी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हुए राजी

कोझिकोड: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को वायनाड में कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी, वह इस के लिए राजी हो गए हैं. राहुल कोझिकोड पहुंचे. वह सोमवार (12 अगस्त) को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वायनाड जाएंगे, जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. मलप्पुरम कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में भाग लेने के तुरंत बाद सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यह त्रासदी है और सभी को केरल की मदद करनी चाहिए. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद के लिए कहा है, वह इसके लिए राजी हो गए हैं." 


लाइव टीवी

Trending news