विपक्ष की मीटिंग से पहले राहुल गांधी का BJP पर तंज, कहा- कर्नाटक में क्या हुआ, सबने देखा
Advertisement
trendingNow11750292

विपक्ष की मीटिंग से पहले राहुल गांधी का BJP पर तंज, कहा- कर्नाटक में क्या हुआ, सबने देखा

Opposition Meeting In Patna: राहुल गांधी ने कहा, 'पूरा देश समझ गया है कि बीजेपी का मतलब सिर्फ दो तीन लोगों को फायदा पहुंचाना, कांग्रेस का मतलब गरीबों के साथ खड़ा होना. गरीबों के लिए काम करना.' 

विपक्ष की मीटिंग से पहले राहुल गांधी का BJP पर तंज, कहा- कर्नाटक में क्या हुआ, सबने देखा

Rahul Gandhi in Patna: राहुल गांधी ने पटना में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक तरफ हमार ‘भारत जोड़ो’ का विचार है तो दूसरी तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुस्तान न को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर देश के सब विपक्षी पार्टियां आई हैं एक साथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं. आपने देखा कि कर्नाटक में बीजेपी के नेताओं ने लंबे-लंबे भाषण दिए, प्रदेश के हर कोने में घूमे और नतीजा आपने देखा कि कर्नाटक में क्या हुआ. जैसे ही कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी हो वैसे ही कर्नाटक में बीजेपी गायब हो गई. इसी तरह तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी नहीं दिखाई देगी उसे कांग्रेस पार्टी जीत के दिखाएगी.

'कांग्रेस का मतलब गरीबों के साथ खड़ा होना'
राहुल गांधी ने कहा, 'पूरा देश समझ गया है कि बीजेपी का मतलब सिर्फ दो तीन लोगों को फायदा पहुंचाना, कांग्रेस का मतलब गरीबों के साथ खड़ा होना. गरीबों के लिए काम करना.' उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं जो हमारी विचारधारा के लिए लड़ते हैं. आपकी रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का काम है, हमारा काम है कि कार्यकर्ताओं यानी की पार्टी की नींव की रक्षा करना और हम यह काम कर के दिखाएंगे.' 

'कांग्रेस का डीएनए बिहार में है'
राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है. आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की. हर स्टेट में मैं जब पूछता था कि कहां से आए हो तो जवाब मिलता है कि बिहार से आया हूं. आपने यात्रा में मदद की क्योंकि आप विचारधारा को मानते हैं, उसे अच्छी तरह समझते हैं.’

'हम सभी विपक्ष की पार्टियों को एक होना है'
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम सभी विपक्ष की पार्टियों को एक होना है और 2024 के चुनाव में मिलकर लड़ना है. इसी के तहत राहुल गांधी जी ने पहला कदम उठाया है. हमने सोचा है कि सभी पार्टियों के नेता से मिलकर बात करेंगे और आगे मिलकर कदम उठाएंगे. हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए साथ मिलकर लड़ना होगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news