रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट की पुरानी तस्वीरें, लोगों ने किया ट्रोल
Advertisement

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट की पुरानी तस्वीरें, लोगों ने किया ट्रोल

देश के मौजूदा रेलमंत्री पीयूष गोयल को रविवार को मोदी सरकार की तारीफ में किया गया एक ट्वीट काफी परेशान कर गया

गोयल तस्वीरों के जरिए बताना चाहते थे कि मोदी सरकार के पहले भारत के कुछ हिस्सों में रात में अंधेरा रहता था जहां अब उजाला पहुंच चुका है

नई दिल्ली: देश के मौजूदा रेल मंत्री पीयूष गोयल को रविवार को मोदी सरकार की तारीफ में किया गया एक ट्वीट काफी परेशान कर गया. दरअसल, आजादी के 70 साल बाद देश के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचने पर उन्होंने दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस काम का श्रेय पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व को दिया. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्‍व में भारत ने अंतत: निर्धारित समय से पहले ही हरेक गांव को रोशन करने का लक्ष्‍य हासिल कर लिया है. भारत के अपने ग्रामीणों के जीवन से अंधेरे को मिटाकर हम नए और 'पावरफुल' भारत के निर्माण की दिशा में प्रतिबद्ध हैं.' 

रेल मंत्री ने ट्वीट की पुरानी तस्वीरें
यहां तक तो ठीक था, लेकिन केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की थीं जो 'पहले' और 'बाद' के तर्ज पर थीं. गोयल तस्वीरों के जरिए बताना चाहते थे कि मोदी सरकार के पहले भारत के कुछ हिस्सों में रात में अंधेरा रहता था जहां अब उजाला पहुंच चुका है. क्योंकि उनकी सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचा दी है. गोयल के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें इस बात का एहसास दिलाने की कोशिश की ये तस्वीरें पुरानी हैं और नासा द्वारा दिवाली के मौके पर जारी की गई हुई हैं.

नासा ने जारी की थी यें तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कुछ सालों की तस्‍वीरें जारी कर बताया था कि वर्ष 2012 से 2016 के बीच भारत में मानव बस्तियों में किस तरह से बदलाव आया है. नासा की ये दोनों ही तस्‍वीरें रात की हैं और बिजली की रोशनी से पूरा देश चमकता हुआ दिखाई दे रहा है. नासा ने बताया था कि इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह से शहरों का विकास हुआ है.

Trending news