ट्रेन में कौन-कौन आया संपर्क में, जानने के लिए रेलवे ने निकाला कारगर तरीका
Advertisement

ट्रेन में कौन-कौन आया संपर्क में, जानने के लिए रेलवे ने निकाला कारगर तरीका

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर गंतव्य स्थल के पते को शामिल करने का प्रावधान 13 मई से किया गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रेलवे ने आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट पर टिकट बुक कराने वाले सभी यात्रियों के गंतव्य स्थलों के पतों का रिकॉर्ड रखना शुरू कर दिया है, ताकि यदि बाद में उनमें कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि होती है तो उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर गंतव्य स्थल के पते को शामिल करने का प्रावधान 13 मई से किया गया है.

ये भी पढ़ें: यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा झटका, 30 जून तक के सभी टिकट कैंसिल

रेलवे के प्रवक्ता आर डी बाजपेई ने कहा, '13 मई से आईआरसीटीसी टिकट बुक करा रहे सभी यात्रियों के गंतव्य स्थलों का पता ले रहा है. यदि बाद में आवश्यकता पड़ी, तो यात्रियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में इससे मदद मिलेगी.'

उन्होंने कहा कि यह निकट भविष्य में भी लागू रहेगा. बाजपेई ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को किसी भी बुकिंग के लिए अपने पते की जानकारी मुहैया करानी होगी.

इससे पहले, ट्रेनों में यात्रा करने वाले कम से कम 12 लोग बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

LIVE TV

Trending news