रेल मंत्रालय ने शेयर की सामान ढोती महिला कुली की तस्वीर तो भड़के थरूर, कही यह बात
Advertisement

रेल मंत्रालय ने शेयर की सामान ढोती महिला कुली की तस्वीर तो भड़के थरूर, कही यह बात

रेल मंत्रालय ने 4 मार्च को यह ट्वीट किया था. 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय (Ministry of Railways)  के एक ट्वीट की कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने आलोचना कि है. थरूर ने इस ट्वीट को अपमानजनक बताया है. थरूर ने आरोप लगाया है कि रेल मंत्रालय गरीब महिलाओं के शोषण पर गर्व महसूस कर रहा है. 

  1. रेल मंत्रालय ने यह ट्वीट चार मार्च को ट्वीट किया था
  2. रेल मंत्रालय ने महिला कुलियों की तीन तस्वीरें शेयर की हैं 
  3. थरूर ने इसी ट्वीट को लेकर रेलवे की आलोचना की है

दरअसल रेल मंत्रालय ने 4 मार्च को एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में महिला कुलियों की तीन तस्वीरों के साथ लिखा था- 'रेल मंत्रालय के लिए काम करते हुए इन महिला कुलियों ने यह साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं है। हम उन्हें नमन करते हैं।'

इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शशि थरूर ने लिखा, 'यह बेहद अपमानजनक है। इस रूढ़िवादी प्रैक्टिस पर शर्म करने की जगह हमारा रेल मंत्रालय गरीब महिलाओं के शोषण पर गर्व महसूस कर रहा है जो कि सिर पर भारी सामान ढो रही हैं.'

रेल मंत्रालय के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर की है. कुछ ने इसे सही बताया है तो कुछ इसकी आलोचना की है. ऐसा ही एक ट्वीट एक्टर वरुण धवन ने भी किया है. 

वरुण धवन ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा महिला कुलियों की तारीफ की है और लिखा है कुली नंबर वन. 

Trending news