Railway ने बिहार के लिए शुरू की नई स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली और मुंबई से होगी रवानगी; UP के इन शहरों में स्टॉपेज
Advertisement
trendingNow1891491

Railway ने बिहार के लिए शुरू की नई स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली और मुंबई से होगी रवानगी; UP के इन शहरों में स्टॉपेज

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हर तरफ सावधानी बरती जा रही है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) जरूरत के हिसाब से स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) की संख्या बढ़ा रही है. रेलवे समय-समय पर ट्रेनों के परिचालन और कैंसिल होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दे रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की स्थिति बेकाबू हो चुकी है. हालात पर काबू पाने के लिए देशभर में कड़े प्रतिबंध लागू हैं. कहीं लॉकडाउन (Lockdown) है तो कहीं नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के साथ एक जिले से दूसरे जिले में अपने वाहन से आने-जाने की मनाही है.

  1. भारतीय रेलवे ने चलाई नईं ट्रेनें
  2. बिहार रूट के लिए हुआ ऐलान
  3. दिल्ली-मुंबई से होगी रवानगी

कोरोना की दूसरी लहर के जोर पकड़ने के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) पिछले साल पलायन की खबरों का ध्यान रखते हुए लोगों के मन में फैले डर को दूर करने के लिए काम कर रही है.

रेलवे की तैयारी

देश में प्रवासी मजदूरों और कामगारों का पलायन जारी है. ऐसे माहौल में रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों की संख्या और गाड़ियों के फेरे बढ़ा रही है. देश की हर दिशा की ओर जाने वाली पटरियों यानी रूट का बराबर ध्यान रखा जा रहा है.

रेलवे की तरफ से समय-समय पर ट्रेनों के परिचालन और कैंसिल होने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी जा रही है. वहीं जिस रूट पर प्रतिबंधों की वजह से यात्री कम हैं वहां कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

ट्वीट से दी जानकारी

रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई और पुणे से रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. पुणे से भागलपुर गुरुवार यानी 29 अप्रैल को ट्रेन संख्या 01445 जाएगी. वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मि. (मुंबई) से ट्रेन संख्या 01203 शुक्रवार यानी 30 अप्रैल को भागलपुर जाएगी.

ये भी पढ़ें- Corona की रफ्तार थामने के लिए 15% Positivity Rate वाले 150 जिलों में सख्त Lockdown लगाने की तैयारी

इसके अलावा 28 अप्रैल की रात 11 बजकर 5 मिनट पर भी मुंबई से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन खुलेगी. यह ट्रेन वापी, वडोदरा, सूरत, वलसाद, गोधरा, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, गोंडा, बस्ती, मोतिहारी, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय और सुल्तानगंज रुकते हुए भागलपुर पहुंचेगी.

दिल्ली से इस समय होगी रवानगी

दिल्ली से दरभंगा,सीतामढ़ी और कटिहार के लिए भी 3 ट्रेनें चलाई गई हैं. दिल्ली से सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन संख्या 04482  रात 11 बजे 29 अप्रैल को खुलेगी जो पिलखुआ, हापुड़ा, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, छपरा, दिघवारा, हाजीपुर, और मुजफ्फरपुर रुकते हुए बिहार (Bihar)  के सीतामढ़ी पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Petrol Price Today 28 April 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी राहत! लेकिन कई शहरों पेट्रोल 100 के पार

इसी तरह ट्रेन संख्या 04484 तीस अप्रैल की रात 11 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली से चलेगी और मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ,बांराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्परपुर, ढोली, समस्तीपुर, हायाघाट और लहेरियासराय रुकते हुए दरभंगा पहुंचेगी.

LIVE TV

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news