Rain Alert: आज भी झमाझम बारिश के आसार, उत्तर भारत में मॉनसून के पहले ही मौसम ने मारी पलटी
Advertisement
trendingNow12768089

Rain Alert: आज भी झमाझम बारिश के आसार, उत्तर भारत में मॉनसून के पहले ही मौसम ने मारी पलटी

Rain Alert in India: उत्तर भारत में बुधवार शाम को जो आंधी तूफान के साथ बरसात हुई थी, उसका दौर आज भी जारी रहने की संभावना है. मौसम का हाल अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहने की संभावना है. 

Rain Alert in Delhi NCR
Rain Alert in Delhi NCR

Weather Updte in India: देश में पिछले 24 घंटे में मौसम ने जिस तरह अंगड़ाई ली है, उससे मॉनसून के पहले ही लोगों को काफी राहत मिली है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके में लू और उमस से लोगों को राहत मिली है, जो अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. 

भारी बारिश के आसार (Rain Alert Today) 
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत से लेकर कर्नाटक-गोवा कोंकण तट तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. उत्तरी कर्नाटक- गोवा तट पर अरब सागर से एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण एक और विक्षोभ की संभावना है. लिहाजा अगले छह सात दिनों तक गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक से केरल तक बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं. 

उत्तर भारत से मध्य भारत तक तूफान (Wind Storm) 
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, बिहार ओडिशा तक तक बुधवार को 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आया था. इसके साथ ही बारिश से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी कमी आई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर हिमाचल तक ओलावृष्टि भी हुई है. अगले कुछ दिनों में ऐसी ही छिटपुट बारिश उत्तर भारत के अन्य इलाकों में होने की संभावना है. 

मॉनसून अपडेट (Monsoon Update) क्या है
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में केरल में मॉनसून के आने के लिए हालात सामान्य हैं. मॉनसून अपने तय समय के अनुसार, अनुकूल परिस्थितियों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. मॉनसून अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी, पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ रहा है 

राजस्थान में लू (Heatwave Alert) की चेतावनी
राजस्थान में 21 से 25 मई तक भयंकर लू की चेतावनी जारी की गई है. जबकि 21 से 23 मई तक पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में भी इसी तरह हीट वेव का अलर्ट रहेगा. राजस्थान में ऐसी ही भीषण गर्मी पश्चिमी क्षेत्र में पड़ने की संभावना है. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;