राष्ट्रपति चुनाव: एक संयुक्त उम्मीदवार के लिए विपक्ष की कोशिशें जारी, नामों का खुलासा करने से येचुरी का इनकार
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव: एक संयुक्त उम्मीदवार के लिए विपक्ष की कोशिशें जारी, नामों का खुलासा करने से येचुरी का इनकार

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार (18 मई) को कहा कि विपक्षी पार्टियां आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक संयुक्त उम्मीदवार की खातिर प्रयासरत हैं और संभावित विकल्पों में गोपाल कृष्ण गांधी भी शामिल हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सभी दलों के साथ एक चरण की बातचीत हुई है. हम, विपक्षी पार्टियां, अब इसे आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और एक उम्मीदवार पर ध्यान दे रहे हैं...’ 

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की फाइल फोटो.

हैदराबाद: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार (18 मई) को कहा कि विपक्षी पार्टियां आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक संयुक्त उम्मीदवार की खातिर प्रयासरत हैं और संभावित विकल्पों में गोपाल कृष्ण गांधी भी शामिल हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सभी दलों के साथ एक चरण की बातचीत हुई है. हम, विपक्षी पार्टियां, अब इसे आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और एक उम्मीदवार पर ध्यान दे रहे हैं...’ 

यह पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के नाम पर विचार किया जा रहा है, उन्होंने इसका उत्तर हां में दिया. येचुरी ने कहा, ‘उनके नाम पर भी विचार हो रहा है. मैंने करीब दो महीना पहले उनसे बातचीत की थी. हमने उनसे कहा कि ‘आप एक अच्छे उम्मीदवार हैं.’ उन्होंने कहा कि अगर सभी (विपक्षी पार्टियां) एक साथ उनसे संपर्क करती हैं तो वह विचार करेंगे.’ 

उन्होंने उन नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया जिनके नाम पर विपक्षी दलों द्वारा विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. येचुरी ने कहा, ‘मैं नाम नहीं ले रहा हूं क्योंकि आपने (मीडिया ने) लिखा था कि आडवाणी राष्ट्रपति होंगे. हमने नहीं कहा था. वैसा लिखे जाने के दो दिन बाद बाबरी मस्जिद मामला फिर खुल गया. इसलिए नाम नहीं पूछिए. यह उन लोगों के लिए खतरनाक है.’ 

उन्होंने भाजपा की इस बात के लिए आलोचना की कि वह राष्ट्रपति पद के लिए किसी उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बनाने का प्रयास नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे संकेत मिलता है कि भाजपा उस पद पर सांप्रदायिक छवि वाले किसी व्यक्ति को देखना चाहती है.

Trending news