मुंबई: सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) ने राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था. रात 9 बजे राज कुंद्रा मुंबई क्राइम ब्रांच के भायकला दफ्तर पहुंचा और करीब 2 घंटे तक पूछताछ के बाद रात 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. फिर सुबह 4 बजे उसे मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल और वहां से सुबह सवा 4 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर ले जाया गया.


राज कुंद्रा ने कोर्ट में दी सफाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में कोर्ट में सफाई दी और दावा किया कि उसने हॉटशॉट ऐप को एक वांछित आरोपी प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) को बेच दिया है. राज कुंद्रा ने कहा कि 'मैंने कंपनी 25000 डॉलर (18.65 लाख रुपये) में बेच दी थी और मेरी उसमें कोई हिस्सेदारी नहीं थी.' हालांकि जांच में पता चला है कि राज कुंद्रा नियमित रूप से इस ऐप के वित्तीय लेनदेन के बारे में अपडेट ले रहा था.


ये भी पढ़ें- व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए राज कुंद्रा करता था पॉर्नोग्राफी की बिजनेस डील, चैट आई सामने


'कंपनी बेचने के बावजूद स्ट्रैटेजी बनाने में क्यों शामिल?'


पुलिस का कहना है, 'अगर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी कंपनी 25000 डॉलर में प्रदीप बक्शी को बेच दी थी तो फिर कंपनी के व्हाट्सऐप ग्रुप 'H Accounts' में एक्टिव क्यों थे? वो हर स्ट्रैटेजी बनाने में शामिल क्यों थे? व्हाट्सऐप चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा हर फैसले में शामिल थे.' पुलिस का कहना है कि अगर राज कुंद्रा ने कंपनी बेच दी थी, तो गहना वशिष्ठ और उमेश कामत, जो पॉर्न फिल्मों में निर्माता निर्देशक थे, हर स्क्रिप्ट में राज कुंद्रा को CC में क्यों रखते थे?


इस तरह इस केस में आया राज कुंद्रा का नाम


कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा, 'राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपने ऐप हॉटशॉट के जरिए अश्लील वीडियो की डीलिंग कर रहे थे. जब गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को गिरफ्तार किया गया, तो उन्होंने उमेश कामत (Umesh Kamat) का नाम लिया और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पूर्व पीए उमेश कामत ने पुलिस को राज कुंद्रा के शामिल होने के बारे में जानकारी दी.'


ये भी पढ़ें- ऐसे चलता था सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी का खेल, जानें राज कुंद्रा और डर्टी ऐप की पूरी कहानी


मलाड वेस्ट में होती थी अश्लील फिल्मों की शुटिंग


पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि इस पोर्नोग्राफी रैकेट को चलाने के लिए मुंबई में मलाड वेस्ट के मढगांव में एक बंगला किराए पर लिया गया था, जहां अश्लील फिल्मों की शूटिंग चलती थी. यहां तक कि जब पुलिस ने यहां छापा मारा तब भी अश्लील फिल्मों की शूटिंग चल रही थी. इन अश्लील फिल्मों और वीडियो को एक नहीं कई साइट्स पर अपलोड किया जाता था और पैसे कमाए जाते थे.


लाइव टीवी