Rajasthan News: यूपी निकाय और कर्नाटक चुनाव के बीच इस राज्य में मिली BJP को मिली कामयाबी, कांग्रेस को पछाड़ा!
Rajasthan Election: राजस्थान में हुए शहरी स्थानीय निकाय उपचुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित किए जिसमें सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चार सीटों पर दर्ज की जबकि आठ सीटें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में गईं. वहीं, दो सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.
Rajasthan Election: राजस्थान में हुए शहरी स्थानीय निकाय उपचुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित किए जिसमें सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चार सीटों पर दर्ज की जबकि आठ सीटें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में गईं. वहीं, दो सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया कि राज्य के 12 जिलों में 14 सीटों पर नगरीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं पर उप चुनाव सात मई (रविवार) को करवाये गए थे और परिणाम सोमवार को घोषित किए गए.
गुप्ता ने एक बयान में बताया, कुल 14 वार्ड सीटों में से आठ पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस के चार उम्मीदवार और दो निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने राज्य में कांग्रेस शासन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है.
उन्होंने कहा कि नगर निकाय उपचुनावों के परिणामों ने साबित कर दिया गहलोत सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. जोशी ने कहा कि निकाय उपचुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है, कुल 14 सीटों में से अकेली भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली है, कांग्रेस मात्र चार सीटों पर सिमट गई; यह 2023 के विधानसभा चुनावों का रूझान है.
जरूर पढ़ें..
अपने सांसद को निशाना बनाने पर बौखलाया कनाडा, चीनी राजनयिक के खिलाफ की कार्रवाई |
पायलट खेमे के इन 3 विधायकों ने बचाई थी गहलोत की कुर्सी! 3 साल बाद CM को क्यों आई याद? |