राजस्थानः ऐसे कैसे लड़ेंगी लड़कियां? जो बोल भी नहीं सकती, उससे निर्भया जैसी हैवानियत
Advertisement
trendingNow11069283

राजस्थानः ऐसे कैसे लड़ेंगी लड़कियां? जो बोल भी नहीं सकती, उससे निर्भया जैसी हैवानियत

राजस्थान के अलवर में महिलाओं के खिलाफ अपराद के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अब एक मूक-बधिर बच्ची के साथ हैवानियत की खौफनाक घटना सामने आई है. घटना के एक दिन बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

राजस्थानः ऐसे कैसे लड़ेंगी लड़कियां? जो बोल भी नहीं सकती, उससे निर्भया जैसी हैवानियत

जयपुरः राजस्थान के अलवर में एक बार फिर दरिंदों ने बच्ची को अपना शिकार बनाया है. 14 साल की नाबालिग मूक-बधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. नाबालिग के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी हैवानियत की आशंका जताई जा रही है. पीड़िता को जयपुर के जेकेलॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पर सीएम अशोक गहलोत लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम के निर्देश के बाद आज बुधवार को राज्य सरकार की मंत्री ममता भूपेश और टीकाराम जूली अस्पताल पहुंचे और बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की बात कही है. पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर भी है. ज़ी न्यूज ने इस बेहद गंभीर मामले पर अस्पताल पहुंचे राजस्थान सरकार के मंत्रियों से बातचीत की है. आइये आपको बताते हैं मंत्रियों ने हमारे सवालों का क्या जवाब दिया..  

  1. राजस्थान में निर्भया जैसी दरिंदगी
  2. मूक-बधिर नाबिलग हैवानियत का शिकार
  3. आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश से ज़ी मीडिया के सवाल..

सवालः आप बच्ची और उनके परिजनों से मिलीं, उनसे मिलकर उनके दुख का कितना दर्द महसूस कर रहीं हैं आप?

जवाबः बच्ची और उनके परिवार की जो स्थिति है, वो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. आज पूरे राजस्थान की संवेदना इस परिवार के साथ है. मुझे लगता है कि ऐसी दरिंदगी को अंजाम देने वाला कोई दिमागी रूप से कमजोर ही होगा. ये दरिंदे हम और आपके बीच ही रह रहे हैं. हम सबको कोशिश करनी होगी कि किस तरह से वातारण को अच्छा बना सकें. सोशल सेक्टर से जुडे़ लोगों को आगे आना होगा.

सवालः लडकी हूं, लड़ सकती हूं, ऐसे कैसे लड़ेंगी लडकियां?

जवाबः देखिए निश्चित तौर पर हमारी सरकार, पुलिस प्रशासन रातभर से लगातार मॉनिटरिंग में लगी है. राजस्थान में स्वच्छ माहौल हो, इस तरह के प्रयास किए जाने चाहिए. हम धर्म की बात करते हैं, न्याय की बात करते हैं. लेकिन हम सबको मिलकर सामूहिक सिस्टम से हमारे समाज को बदलना होगा.

सवालः बच्ची की तबीयत कैसी है, मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है?

जवाबः बच्ची थोड़ी ठीक है. श्रेष्ठ डॉक्टर्स की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है. हम कामना करते हैं कि जल्द से जल्द बच्ची ठीक होकर घर लौटे.

सवालः आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, कब आरोपियों की गिरफ्तारी होगी?

जवाबः पुलिस प्रशासन रातभर से आरोपियों की तलाश में लगा हुआ है. घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

सामाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जूली से ज़ी मीडिया के सवाल

सवालः इस घटना के बारे में आपका क्या कहना है?

जवाबः इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. जल्द से जल्द आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचाए जाएंगे.

सवालः आप अलवर से आते हैं, आरोपी कब तक पुलिस गिरफ्त में होंगे?

जवाबः आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार लगी हुई है. गांव के आने वाले रास्ते चेक किए जा रहे हैं. एक बच्चे ने भी आरोपी को जाते हुए देखा था. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

सवालः अलवर बदनाम हो चुका है, ऐसी घटनाओं की खबर अलवर से लगातार सामने आ रही हैं?

जवाबः पिछले कुछ समय से अलवर में घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जो चिंता का विषय है. इससे पहले जो घटनाएं घटीं उनके सभी आरोपी पकडे़ जा चुके हैं. लेकिन फिर भी ऐसे दरिंदों की पहचान करना बहुत जरूरी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news