Coronavirus: Lockdown की ओर बढ़ रहा Rajasthan! इन 6 राज्यों से आने वालों की होगी जांच
राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जनता से कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन करने की अपील की है. वहीं ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
जयपुर: तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों (Corona Cases) की संख्या पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. इइसके अनुसार अब पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से आने वाले लोगों को राजस्थान में एंट्री के लिए पहले कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट (Corona Negative) दिखानी होगी.
पहले दो राज्यों में लगा था प्रतिबंध
इससे पहले सरकार ने सिर्फ केरल (Kerela) और महाराष्ट्र (Maharashtra) से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाते हुए कोरोना रिपोर्ट साथ लाने की अपील की थी. लेकिन अब इस लिस्ट में 4 अन्य राज्यों के नाम भी शामिल कर दिए गए हैं. सरकार ने साफ कहा है कि अधिकतम 72 घंटे पुरानी कोरोना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट मान्य होगी. इससे ज्यादा पुरानी होने पर टेस्ट दोबारा कराना होगा.
ये भी पढ़ें:- इन 8 राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' के निर्देश
नए कोरोना मामले 200 से अधिक
वहीं, पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कोरोना से 233 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,21,356 हो गया. इसका जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, 'मार्च की शुरुआत से राज्य में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले महीने प्रतिदिन 100 से भी कम मामले आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या रोजाना 200 से अधिक पहुंच गई है.'
LIVE TV