त्रिभुवन रंगा, बीकानेर: जिले के झंझेऊ गांव के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
राजस्थान के श्रीडूंगरपुर इलाके के पास सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा ट्रक में जा घुसा. कुछ ही देर बाद दोनों में आग लग गई. इससे बस सवार यात्री बुरी तरह झुलस गए.
झंझेऊ गांव के पास हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके से पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को पास के बीकानेर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
#NewsUpdate:बीकानेर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर
10 लोगों की मौत,12 से 15 के करीब घायल,झंझेउ गांव के पास की घटना@IgpBikaner
@Bikaner_Police
#RajasthanWithZee #RajasthanOnZee pic.twitter.com/HIhrOmKmY3— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) November 18, 2019
मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है. ओवरटेक होने की वजह से हादसे के कयास लगाए जा रहे हैं.