जयपुर:आमतौर पर लोग सोचते हैं की मुंबई में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिलता है.लेकिन वास्तव में ऐसा है नहीं. देश में सबसे महंगा पेट्रोल भोपाल में हैं.आज हम आपको राजस्थान के ऐसे जिलों के बारे में बताते हैं जंहा भोपाल के बाद दुसरे नंबर पर महंगा पेट्रोल है. हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर ऐसे जिले हैं जंहा भोपाल के बाद देश में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है. जंहा पेट्रोल की कीमतें 81.56 पंहुच चुकी हैं.आपको बता दें की भोपाल में 82.58 पैसे प्रतिलीटर पेट्रोल की कीमते हैं.
जाहिर है इसके बाद सबसे पहला सवाल आता है आखिर क्यों. दरअसल इसका सबसे पहला कारण है वैट की दरें.जिन्हें हालही में बढ़ाया गया है. 5 जुलाई को वैट की दरों को 4 प्रतिशत बढ़ा दिया गया था. इससे डीजल पर वैट 22 और पेट्रोल पर 30 फीसद हो गया.इसके बाद पेट्रोल पर 1.50 रूपए और डीजल 1.75 रूपए प्रतिलीटर रोड सेस वसूला जा रहा है.दूसरी तरफ राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में भरतपुर, चित्तौडग़ढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर में डिपो हैं.इन डिपो से जिन जिलों की दूरी कम है.वहां पेट्रोल-डीजल अपेक्षाकृत सस्ता है.दूरी बढऩे के साथ-साथ मालभाड़ा बढऩे से इसकी कीमतें भी बढ़ जाती हैं.श्रीगंगानगर और हनुमानगढ जिले में जोधपुर ऑयल डिपो से आपूर्ति होती है.जिस पर 2.75 रूपए प्रतिलीटर के हिसाब से 1100 किलोमीटर का मालभाडा लगता है.जिसके कारण जनता को महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदना पडता है.
राजस्थान के ये टॉप-10 जिले जहां बिकता है सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
जिला | पेट्रोल | डीजल |
---|---|---|
हनुमानगढ़ | 81.25 | 73.69 |
बीकानेर | 80.21 | 72.22 |
जैसलमेर | 79.87 | 72.41 |
सिरोही | 79.63 | 72.19 |
डूंगरपुर | 79.61 | 72.17 |
बांसवाडा | 79.50 | 72.05 |
सवाईमाधोपुर | 79.34 | 71.88 |
झुंझुनूं | 79.33 | 71.96 |
बाडमेर | 79.28 | 71.87 |
दस साल पहले हनुमानगढ में ऑयल डिपो होने तक श्रीगंगानगर,हनुमानगढ, बीकानेर के आसपास जिलों के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति होती थी....जब तक दूरी कम होने से पेट्रोल और डीजल के दाम कम थे...लेकिन ऑयल डिपो बंद होने के बाद जोधपुर ऑयल डिपो से आपूर्ति की जाने लगी और उसका असर ये हुआ की दूरी बढने के साथ ही जनता को देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल लेना पड रहा है.श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता का कहना है की राजस्थान में जिस तरह से कैरोसीन और गैस सिलेंडर एक कीमत पर मिलता है उसी तरह यदि पेट्रोल और डीजल के परिवहन को पुल अकाउंट में शामिल किया जाए.जिससे दूरी की वजह से जयपुर और श्रीगंगानगर जिले में साढे तीन रूपए लीटर का अंतर समाप्त हो सकेगा.पेट्रोल और डीजल महंगा होने के कारण पडौसी राज्यों के पंपों पर लोग पेट्रोल भरवाते हैं जिससे डीलर्स के साथ साथ प्रदेश को भी घाटा उठाना पड़ रहा है.