अरुण हर्ष, जोधपुर: जिला ग्रामीण की बाप पुलिस ने मादक पदार्थ सप्लायर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार हजार नशे की गोलियों के साथ दो लोग को गिरफ्तार किया है. बाप पुलिस की मादक पदार्थ सप्लायर के विरुद्ध यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है.
थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एनएच 11 पर ख़िदरत गांव के पास 4000 नशे की गोलियों के साथ अंग्रेजसिंह पुत्र मिट्ठू सिंह जाति जाट निवासी बठिंडा (पंजाब) और कलवीर सिंह पुत्र अजब सिंह उम्र 45 वर्ष जाति मजबी सिख निवासी फरीदकोट को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सिंह ने बताया कि दोनों ख़िदरत के पास हाइवे पर बस में चढ़ने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले उनको पुलिस ने दस्तयाब कर लिया.
थानाधिकारी सिंह ने बताया कि इसको लेकर मुखबिर से भी सूचना थी. जब पुलिस वहां पहुंची, तब दोनों घबरा गए थे. पूछने पर संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए. तलाशी में दोनों के पास नशे की गोलियां बरामद हो गईं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
कार्यवाही टीम में थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, एएसआई गोविंदराम, एएसआई जगरामा राम, कांस्टेबल गणेश, कमलेश, महिपाल, ओमप्रकाश, विद्याधर, प्रकाश आदि शामिल थे.