चित्तौड़गढ़: जिले में हुए दो सड़क हादसों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार बच्चों सहित 9 लोग घायल हो गये. घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कोतवाली थाना अंतर्गत चित्तौड़ीखेड़ा के पास फोरलेन पर टोंक से उदयपुर जा रही सब्जी से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जबकि, एक अन्य सड़क हादसा चित्तौड़-कोटा मार्ग के सेमलपुरा फोरलेन पर हुआ. जिसमें 15 लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सवारी ऑटो को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिसके बाद ऑटो पलट गई. इस दौरान उसमें सवार तीन महिलाओं समेत चार बच्चे सहित 8 लोग घायल हो गये. जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है.
पुलिस ने फरार ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है.