कोटा: पिछले पांच साल से कछुआ चाल में चल रहे नॉर्दन बाईपास का काम पूरा नहीं होने के कारण इसके सेकेंड फेज का काम भी रुक गया है. इसे केंद्रीय मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिल पा रही है. मामले में कोटा यूआईटी (UIT) ने भी ठेका कंपनी को कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए पत्र लिखा है.
पहला फेज पूरा नहीं होने के कारण इसके दूसरे फेज की मंजूरी सरकार की तरफ से नहीं मिल सकी है. करीब 12 किलोमीटर लंबाई वाले इस नॉर्दन बाईपास को गामछ से बूंदी रोड पर बल्लोप तक बनाया जाना है. इसमें ग्रामीण इलाके की जमीन का अधिग्रहण भी किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी.
पीडब्ल्यूडी (PWD) एनएच खंड को इसकी एजेंसी बनाया गया है. पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की तरफ से 210 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव भेज दिया गया है. जब तक उसकी स्वीकृति नहीं मिलती, तब तक काम आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.