अशोक सिंह, अजमेर: जिले के आनासागर झील (Anasagar Lake) के नजदीक मछलियों और कौओं के मृत शव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लगातार दोनों की हो रही मौतों के बाद डीएफओ खुद मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेते हुए बताया कि इस बारे में जांच के सैंपल भोपाल भिजवाए गए हैं, जहां इनकी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि अजमेर आनासागर चौपाटी (Anasagar Chaupati) के नजदीक दो दिन में 2 दर्जन से अधिक कौओं की मौत सामने आई है. लगातार शव वन विभाग और अन्य लोगों को मिल रहे हैं. इससे पहले आनासागर झील में मृत मछलियों के सैकड़ों शव मिले थे, जिसे लेकर भी जांच की जा रही है.
आनासागर चौपाटी (Anasagar Chaupati) के हालातों का जायजा लेने पहुंची डीएफओ सुदीप कौर ने बताया कि कौओं की मौत किस कारण से हुई है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर भोपाल लिबर्टी में सैंपल भेज दिए गए हैं, जहां जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत किस कारण से हो रही है? उन्होंने बताया कि यहां मिलने वाला दाना सभी पक्षी खा रहे हैं, लेकिन केवल कौए ही मौत का शिकार बने हैं. ऐसे में किसी बीमारी या फिर मछलियों के खाने से भी मौत हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है.
अजमेर के नजदीकी सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने उचित जांच के निर्देश भी दिए हैं, जिससे कि अजमेर आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर इसका कोई असर न पड़े.