सड़क निर्माण की वजह से हुआ हादसा, मेगा हाइवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
Advertisement

सड़क निर्माण की वजह से हुआ हादसा, मेगा हाइवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

 डीडवाना से निकलने वाले किशनगढ़-रतनगढ़ मेगा हाइवे पर सिंघाना गांव के बस स्टैंड पर निर्माणाधीन सड़क पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

सड़क निर्माण की वजह से हुआ हादसा, मेगा हाइवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

Deedwana: डीडवाना से निकलने वाले किशनगढ़-रतनगढ़ मेगा हाइवे पर सिंघाना गांव के बस स्टैंड पर निर्माणाधीन सड़क पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

यह भी पढ़ें-भाई ने कायम की बड़ी मिसाल, 108 बहनों का कराया निशुल्क विवाह, CM Gehlot ने दिया आशीर्वाद

ट्रक पलटने से हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक ट्रक महाराष्ट्र से केला भरकर भटिंडा के लिए जा रहा था. इसी दौरान डीडवाना से निकलने के बाद सिंघाना गांव के स्टैंड पर निर्माणाधीन सड़क की वजह से पलटी खा गया. मेगा हाइवे पर यहां सीमेंट सड़क का निर्माण किया जा रहा है,  एक तरफ सड़क ऊंची होने के कारण ट्रक हादसे का शिकार हो गया.

ट्रक पलटने से ट्रक में भरा हुआ केला बाहर सड़क पर गिर गया. ट्रक चालक करणसिंह और खलासी सन्नी हादसे में घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. 

हादसे की जानकारी के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मेगा हाइवे खाली करवाया जा रहा है ताकि यातायात प्रभावित नहीं हो सके. ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना डीडवाना थाने को दी गई है.

Reporter- Hanuman Tanwar

Trending news