आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Beawar News: इण्डिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के बाद 26 नवम्बर 2012 में बनी आम आदमी पार्टी मात्र 10 साल में चार राज्यों में 6 प्रतिशत से अधिक वोट मिलते ही गुजरात चुनाव के नतीजों के साथ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलवा दिया है.
Beawar: इण्डिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के बाद 26 नवम्बर 2012 में बनी आम आदमी पार्टी मात्र 10 साल में चार राज्यों में 6 प्रतिशत से अधिक वोट मिलते ही गुजरात चुनाव के नतीजों के साथ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलवा दिया है.
बुनियादी मुद्दे, सकारात्मक राजनीति और जनता के प्यार विश्वास का नतीजा है कि मात्र 10 साल की छोटी सी अवधि में दुनिया की सबसे बडी पार्टी से लोहा लेते हुए आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने का इतिहास रचा है. आम आदमी पार्टी का मुख्खय एजेन्डा बुनियादी जरूरत जैसे बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य है. जिसने लोगों के दिलों को छुआ है. यही कारण है कि मात्र 10 वर्ष में पूरे देश में संगठन खडा हो गया है और आज गुजरात चुनाव के नतीजों के साथ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो गया है.
यह भी पढ़ें - Indian Law in hindi : इन जानवरों को छेड़ा तो होगी सीधी जेल, IPC में बने हैं ये नियम
जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल है. बुधवार को दिल्ली नगर निगम में भाजपा के 15 साल के कुशासन को आम आदमी पार्टी ने उखाड फैका और एमसीडी पर पूर्ण बहुमत के साथ कब्जा कर लिया है. इस दोहरी खुशी में आम आदमी पार्टी ब्यावर के कार्यकर्ता पाली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर इकत्रित होकर खुशी में झूम उठे और फटाखे छोडकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आपस में खुशियां बांटी. इस मौके पर नीलेश बुरड़, पारसमल श्रीमान, राधावल्लभ माहेश्वरी, लीलाधर दाधीच, बाबू चीता, बाबूलाल सैन, चन्द्रप्रकाश, राजेश शर्मा, अशोक टावरी, कैलाश सामरिया, धर्मेन्द्र कुमावत, मैनादेवी, मदनलाल सैन तथा भावेश गंगवानी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Reporter- Dilip Chouhan