अजमेर दरगाह थाना पुलिस ने यूपी के चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 8 लोगों को दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1301012

अजमेर दरगाह थाना पुलिस ने यूपी के चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 8 लोगों को दबोचा

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश मेरठ की रहने वाली अटेची चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी के सोने-चांदी के गहने और नकदी के साथ अन्य सामान भी जब्त किया है.

चोर गैंग का किया पर्दाफाश

Ajmer: अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश मेरठ की रहने वाली अटेची चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी के सोने-चांदी के गहने और नकदी के साथ अन्य सामान भी जब्त किया है. पुलिस सभी से गहनता से पूछताछ में जुटी है. थाने के सब इंस्पेक्टर उगमाराम ने बताया कि जिला एसपी के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस के साथ ही मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए दरगाह क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. 

इसी दौरान सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की एक गैंग अजमेर में सक्रिय है, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों का फायदा उठाकर जायरीन और अन्य लोगों के सामान चुराने में माहिर है. पुलिस ने इस संबंध में एक टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की, यह गिरोह दरगाह क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था, जहां पुलिस ने दबिश दी, तो उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में आजादी के मौके पर आजाद होंगे 51 कैदी, इन कैदियों को मिलेगी विशेष राहत

इस दौरान उन्होंने कबूल किया कि वह बस के माध्यम से अजमेर पहुंचे थे और इस दौरान यात्री के गहने और अन्य चीजें उन्होंने चुराई थी. आरोपियों से मोबाइल फोन के साथ ही नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं. यह आरोपी यूपी मेरठ के रहने वाले अनवर अली, मोहम्मद यूनुस, अब्दुल काजी, यासीन, राशिद, अकबर अली, मुनकाद और मोहम्मद शाकिब इन सभी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. 

साथ ही इनके पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. संबंधित थाने से जानकारी मिली है कि इनमें से कई बदमाश आए दिन चोरी की वारदात में लिप्त रहते हैं और वह अजमेर के कई थानों से वंचित भी है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने को भी सूचना दी गई है. आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर करीब एक दर्जन वारदातें कबूली गई है. 

अजमेर के दरगाह क्षेत्र में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अलग-अलग इलाकों से आने वाले जायरीन को निशाना बनाने की फिराक में थे फिलहाल इनसे पुलिस कड़ी पूछताछ में जुटी है. यह चोर गैंग मुख्यतः बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देती है, इनसे सोने चांदी के गहने, मोबाइल आर्टिफिशियल ज्वेलरी मल्टीमीडिया मोबाइल और नगदी बड़ी संख्या में बरामद की गई.

Reporter: Ashok Bhati

अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर पर बर्खास्ती की तलवार, राज्य सरकार के फैसले पर निगाहें

Jaipur: राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 30 लाख खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

खिलवाड़: डॉक्टर ने पहले ओवरडोज दवा देकर की किडनी खराब.. फिर बोले- सड़क पर भीख मांगकर पैसे लाओ

Trending news