Ajmer News: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) की आदर्श नगर थाना पुलिस को महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने के मामला का खुलास करते हुए सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश एटा के रहने वाले शुभम को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे इस संबंध में पूरी पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी देते हुए अजमेर दक्षिण पुलिस उपाधीक्षक सुनील सिहाग ने बताया कि जनवरी महीने में आदर्श नगर थाने में महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज करावाई गई थी थी कि थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में वह काम करती थी, जहां पर काम करने वाले एक मजदूर में उसके साथ दोस्ती करते हुए उसे अज्ञात स्थान पर बुलाया और अश्लील वीडियो बनाते हुए उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. 


अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी 
इस साथ ही रेप करते हुए अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी के साथ वह लगातार उससे बलात्कार करता रहा. पुलिस ने इस संबंध में रेप की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की.


पूछताछ में जुटी पुलिस 
इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश एटा निवासी शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू की तो वह वहां से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने जांच और तलाश के दौरान रविवार को उत्तर प्रदेश से शुभम को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे इस मामले में पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई है. अभी पुलिस आरोपी को अग्रिम अनुसंधान करेगी. 


रेप मामलों में दी जाती है यह सजा  
रेप के मामलों में भारतीय दंड संहिता यानी Indian penal code में धारा 376 के तहत आरोपी को सजा दी जाती है. इस अपराध के आरोपी को न्यूनतम सात साल कठोर कारावास के साथ फांसी की सजा दी जाती है. 


यह भी पढ़ेंः दूध लेने गई लड़की से दुष्कर्म, पुलिस को इनकार, फिर मिली किए की सजा