Ajmer: विजयनगर नगरपालिका की सभा बैठक में जोरदार हंगामा, विकास कार्य को लेकर हुई बहस
Advertisement

Ajmer: विजयनगर नगरपालिका की सभा बैठक में जोरदार हंगामा, विकास कार्य को लेकर हुई बहस

नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक शुरु होते ही पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला ने बैठक के एंजेडा को लेकर शुरुआत की तो भाजपा पार्षद और कांग्रेस के पार्षदों में जोरदार बहसबाजी हो गई और बैठक में जोरदार हंगामा हो गया. 

Ajmer: विजयनगर नगरपालिका की सभा बैठक में जोरदार हंगामा, विकास कार्य को लेकर हुई बहस

Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) की मसूदा विधानसभा की एक मात्र विजयनगर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक पालिकाध्यक्ष अनीता मेवाड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में पालिका ईओ विकास कुमावत सहित लगभग सभी पार्षद मौजूद थे. बैठक में पालिका के तीन कर्मचारियों विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर के पत्र अनुसार अभियोजन की स्वीकृति दिए जाने पर विचार विमर्श करने के बाद प्रस्ताव को खारिज किया गया.  

नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक शुरु होते ही पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला ने बैठक के एंजेडा को लेकर शुरुआत की तो भाजपा पार्षद और कांग्रेस के पार्षदों में जोरदार बहसबाजी हो गई और बैठक में जोरदार हंगामा हो गया. 

पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला ने शहर में विकास कार्य नहीं होने पर बैठक के एजेड़े में रखने की मांग की. इसी को लेकर जोरदार हंगामा हो गया. पालिकाध्यक्ष अनिता इंद्रजित मेवाड़ा ने पार्टी पॉलिटिक्स करने के आरोप लगाए और कहा कि आप लोगों का तो मकसद है कि बोर्ड भाजपा का बन गया तो शहर में विकास नहीं हो जबकि हम 35 वार्डों में सम्मान विकास कराने के लिए कटिबद्ध है. 

यह भी पढ़ेंः Dungarpur में सफाई को लेकर पहल, हर माह सफाईकर्मी को मिलेगा स्वच्छता सैनिक पुरस्कार

वहीं, बैठक में भाजपा के अनेक पार्षदों ने आरोप लगाए की हमारी कोई सूनने वाला नहीं है. हमारे छोटे-मोटे काम भी नहीं हो पाते है और हम जनप्रतिनिधि है, हमको आमजन को जवाब देना पड़ता है. बोर्ड बैठक में पट्टो को लेकर भी जोरदार हंगामा हुआ. पालिकाध्यक्ष मेवाड़ा ने प्रशासन शहरों के अंतर्गत कैंपों में वार्ड नं 15 के कैंप में अधिकारीयों के उपस्थित नहीं होने पर और वार्ड नं 15 में लगाई पानी की पाईप लाइन को लेकर की गई राजनीति को लेकर भी बैठक में गहरी नाराजगी जताई. 

बैठक में पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा के सूसर स्वः शांतिलाल मेवाड़ा , पार्षद ओमप्रकाश भांबी की स्व. माताजी और पालिका कर्मचारी स्व. नरेश कुमार व पूर्व पार्षद स्व. राजेन्द्र झंवर के निर्धन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला पार्षद ओमप्रकाश भांबी, मनीष वैष्णव मनोहर कोगटा महेश रांका विक्रमसिंह निकिता पीपाड़ा निलीशा मेहता, प्रीति बड़ोला सहित लगभग सभी पार्षद मौजूद थे. 

Reporter- Manveer Singh 

Trending news