अजमेर: हज यात्रा पर जाने वाले 275 हाजियों लगाए गए टीके,इस किताब का हुआ विमोचन
अजमेर न्यूज: हज यात्रा पर जाने वाले 275 हाजियों टीके लगाए गए. साथ ही एक किताब का विमोचन हुआ. साथ ही पोलियो की दवाई पिलाई गई.
अजमेर: वैशाली नगर ईदगाह रोड़ पर हाजियों का टीकाकरण कैंप का आयोजन हुआ. जिसमें अजमेर जिले के सभी हाजी साहेबान शामिल हुए. इस अवसर पर स्टेट हज कमेटी राजस्थान के सदस्य मुबारक अली चीता ने बताया कि इस बार राजस्थान के अजमेर जिले से तकरीबन 275 हाजी हज यात्रा पर जा रहे हैं. 21 मई से राजस्थान से हज यात्रियों की रवानगी शुरू हो जाएगी . जिले भर से आए 275 हाजियो को टीके लगाए गए और पोलियो की दवाई पिलाई गई .
उटडा से आए मौलाना अय्यूब काज़मी ने सभी हाजियों को हज यात्रा के बारे जानकारी दी हज के अरकान बताए . हाजी मोहम्मद ऐजाज़ सिद्दीकी ने हज यात्रियों को हज के सफ़र के बारे में बताया व ऐहराम बांधने का तरीका बताया .
खादिमुल हुज्जाज महमूद खान ने सभी हाजियों को मक्का मदीना में हज यात्रा के दौरान क्या क्या काम करने चाहिए. इस के बारे में विस्तार से बताया औऱ हाजियों को हज यात्रा के दौरान कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसके लिए छोटी किताब बांटी जिसमें हिंदी और उर्दू में सारी जानकारी हज व उमरा का तरीका लिखा हुआ है इस किताब का विमोचन किया गया . कैम्प में मौजूद हाजियों का टीकाकरण डॉक्टर कुलदीप कवैया , डॉक्टर हेमंत सिंह , डॉक्टर पायल माथुर , मंजू पंवार, जस्सी वर्गीस , दिनेश बैरवा ,शेख नज़्मुद्दीन , मुकेश पंवार , प्रशांत , रजनी गहलोत आदि के अपनी सेवाएं प्रदान की.
इस अवसर पर हज कैंप में खिदमतगार मुबारक अली चीता सदस्य स्टेट राजस्थान हज कमेटी , अब्दुल हकीम खान सदस्य राजस्थान हज कमेटी, हाजी सय्यद मुराद अली सयोजक जिला हज कमेटी, हाजी महमूद खान , एडवोकेट इसराइल अहमद भीनाय, डॉ मोहमद रमज़ान ,हाजी कमरुद्दीन, हाजी अब्दुल रऊफ, एडवोकेट शाहिद खान ब्यावर,ज़ाहिद खान, एडवोकेट सम्राट ऊंटड़ा,शहाबुद्दीन चीता,हाजी सुल्तान चीता, चमन चीता , प्रोपेसर जलाउद्दीन काठात , सलीम काठात , अजमेर देहात कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के यूनुस खान देशवाली रसूलपुरा आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Manipur violence: मणिपुर हिंसा में फंसे राजस्थानी छात्र, सीएम गहलोत ने जताई चिंता, हेल्प लाइन नंबर्स जारी
यह भी पढ़ेंः Video: इस ढ़ाई फुट के जानवर को नहीं है किसी का डर, अकेला तीन ही तेंदुओं से जा भिड़ा
यह भी पढ़ेंः जानें जया किशोरी ने 15 दिनों में कैसे घटाया अपना इतना वजन?