अजमेर: पुलिस ने 20 लाख के सामान के साथ फरार हुए ट्रक चालक को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Ajmer: अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने गोदाम से 20,00,000 कीमती सामान के साथ फरार हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी चालक से माल बरामदगी का प्रयास करने के साथ ही ट्रक को लेकर पूछताछ में जुटी है.
Ajmer: अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने गोदाम से 20,00,000 कीमती सामान के साथ फरार हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी चालक से माल बरामदगी का प्रयास करने के साथ ही ट्रक को लेकर पूछताछ में जुटी है.
आदर्श नगर थाने के एएसआई हरभान सिंह ने बताया कि 20 अगस्त 2022 को परबतपुरा बाईपास पर स्थित महावीर इंडस्ट्रीज के मालिक अतुल जैन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके गोदाम से लोहे के एंगल और सरिए के साथ 20,00,000 का सामान भरकर जोधपुर की ओर भिजवाना था, लेकिन उसे ट्रक चालक ओमाराम द्वारा ट्रक को अज्ञात स्थान पर लेकर फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गाड़ी की तलाशी शुरू की, तो 22 अगस्त 2022 को जोधपुर में ट्रक को तलाश किया गया, जहां कुछ माल भी बरामद कर लिया गया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर निवासी ओमाराम को 28 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे न्यायालय में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पहले भी इस तरह के मुकदमे दर्ज है. वहीं ट्रक पर गलत नंबर प्लेट लगाकर और इस तरह की वारदात को अंजाम देता है. इस संबंध में पुलिस आरोपी से ट्रक की बरामदगी का प्रयास कर रही है और ट्रक किसका है, इसे लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.
Reporter: Ashok Bhati
खबरें और भी हैं...
राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल
Aaj Ka Rashifal: आज मीन की शादी के लिए आएगा रिश्ता, कर्क राशि की प्यार की तलाश होगी खत्म