Beawar: धन्वंतरि जयंती आरोग्य सप्ताह के तहत 310 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
डॉक्टर आशीष सोनी ने आमजन से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.
Beawar: श्री चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की ओर से मनाये जा रहे धन्वंतरि जयंती आरोग्य सप्ताह के तहत बुधवार को शहर के मसूदा रोड स्थित स्कूल मे छात्र छात्राओं के स्वास्थ परिक्षण तथा निरोग रहने संबंधी जानकारी हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का शुभारंभ डॉक्टर आशीष सोनी, डॉक्टर पारस चौहान व पूर्व अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद अजमेर रमाकांत पचौरी ने भगवान श्री धन्वंतरि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डॉक्टर आशीष सोनी ने स्कूल में अध्ययनरत 310 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ रहने संबंधी जानकारी भी दी. इस दौरान वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं पंचकर्म प्रभारी डॉक्टर पारस चौहान ने बताया कि धन्वंतरि जयंती आरोग्य सप्ताह के तहत आयुर्वेदिक निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर अरूण कुमार जोशी शिरकत करेंगे. साथ ही अध्यक्षता विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर रमाशंकर पचौरी करेंगे. इस दौरान डॉक्टर आशीष सोनी ने गुरुवार को होने वाले मेगा शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान आमजन के आमवात रोग जैसे जोड़ों का दर्द, गठिया एवं मधुमेह गंभीर रोग के संबंध में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं उपचार निशुल्क दवा दी जाएगी. डॉक्टर आशीष सोनी ने आमजन से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.
इस मौके पर रविंद्र सिंह चौहान, शाला प्रधान रेखा शर्मा, शाला निदेशक विजय यादव, वर्षा गहलोत, सुमित मिश्रा, अनवर काठात, सीमा पचौरी, मनीषा नाथानी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे.
Reporter-Dilip Chouhan
यह भी पढ़ेंः
Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..