ब्यावर थाना पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा, राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर वारदात को दिया था अंजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1310005

ब्यावर थाना पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा, राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर वारदात को दिया था अंजाम

ब्यावर सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर गत माह 28 जुलाई को निर्माणाधीन पुलिया से चौकीदार के साथ मारपीट कर दस शटरिंग प्लेट चुराने के दो आरोपियों को गिरफतार किया है.

 

ब्यावर थाना पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा, राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर वारदात को दिया था अंजाम

ब्यावर: पुलिस ने आरोपी हेमेन्द्र और संजय को प्रोडक्शन वारंट से सब जेल जैतारण से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. पुलिस चोरी के अन्य आरोपियों की सघन तलाश कर रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अवकाशकालीन कोर्ट अजमेर में पेश किया, जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है.

सदर थाना के एसआई गिरधारी सिंह ने बताया कि गत माह 29 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 रूपनगर व फतेहगढ़ सल्ला के बीच पुलिया निर्माण कार्य पर तैनात सुरक्षा गार्ड वनराज मीणा ने एक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 28 जुलाई की रात को ड्यूटी कर रहा था उसी दौरान रात को पांच-छह अज्ञात युवकों ने उसको डराते धमकाते हुए मारपीट कर पुलिया निर्माण में काम आने वाली दस शटरिंग प्लेट चुराकर मौके से फरार हो गए. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

अनुसंधान पुलिस को जानकारी मिली की राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चोरी के आरोपी सब जेल जैतारण में बंदी है. जिस पर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से आरोपी हेमेन्द्र और संजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी की दस शटरिंग प्लेट भी बरामद कर ली है.

पकड़े गए आरोपियों ने पाली जिले के रास थाना क्षेत्र में भी निर्माणाधीन मेड़ता ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की वारदात भी कबूली है. सदर थानाधिकारी चेनाराम बेडा के नेतृत्व में गठित टीम में एसआई गिरधारी सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Reporter- Dilip Chouhan

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा

 

Trending news