भारतीय जनता पार्टी ने मनाया काला दिवस, आपातकाल को बताया काला दिन
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने मनाया काला दिवस, आपातकाल को बताया काला दिन

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने मीसा कानून के अन्तर्गत अपनी गिरफ्तारी देने वाले वरिष्ठ भाजपाईयों का स्वागत भी किया.

भारतीय जनता पार्टी ने मनाया काला दिवस, आपातकाल को बताया काला दिन

Beawar: भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मंडल ब्यावर ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल को काला दिवस बताते हुए शनिवार को काला दिवस मनाया. काला दिवस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा थे. शहर के चांग गेट पर आयोजित काला दिवस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.

 इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तखितयां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने मीसा कानून के अन्तर्गत अपनी गिरफ्तारी देने वाले वरिष्ठ भाजपाईयों का स्वागत भी किया.

कार्यक्रम में संयोजक बुधराज शर्मा, सहसंयोजक विजय यादव, सुनिता भाटी, मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, रामावतार लाटा, डूंगरसिंह रावत, कानाराम गुर्जर, महामंत्री पवन जैन, शिवप्रकाश सामरिया, जितेंद्र कावड़िया, श्रीकिशन जांगिड़, नवलकिशोर मुरारका, लक्ष्मणसिंह हुडा, विजय यादव, अमित बंसल, विजय दगदी, राकेश नरुका,प्रमोद शर्मा, बृधराज शर्मा, सन्तोष जाग्रत, सत्येन्द्र यादव, विजय यादव, बृजकिशोर शर्मा, रवि चौहान, हरजीत आवेजा राजेश्वरी यादव, मुन्नीदेवी गहलोत तथा सपना शर्मा शामिल थे.

Reporter-Dilip Chouhan

यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

 

Trending news