Bhilwara: शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 71 यूनिट रक्त किया गया संगृहीत
Advertisement

Bhilwara: शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 71 यूनिट रक्त किया गया संगृहीत

भीलवाड़ा के देवरिया पंचायत के ग्राम पनोतिया में रक्त सैनिक सेवा संघ द्वारा कुन्नूर हादसे में शहीद सीडीएस विपिन रावत और शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 71 युनिट रक्त संग्रह किया गया. 

 शिविर में 71 युनिट रक्त संग्रह किया गया.

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा के देवरिया पंचायत के ग्राम पनोतिया में रक्त सैनिक सेवा संघ द्वारा कुन्नूर हादसे में शहीद सीडीएस विपिन रावत और शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 71 युनिट रक्त संग्रह किया गया. 

शिविर संयोजक अक्षय शर्मा ने बताया कि देवरिया सरपंच किस्मत गुर्जरज और शाहपुरा पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष अंजलि गुजर ने स्वामी विवेकानंद और शहीदों के चित्र के सम्मुख पुष्प श्रंद्धाजलि देकर द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. सरपंच किस्मत गुर्जर ने कहा कि रक्तदान पुण्यकार्य होता है साथ ही उन्होंने आयोजकों और सभी रक्तवीरों को धन्यवाद दिया. 

भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के किशोर राजपाल ने परिषद के द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया और इस अवसर पर परिषद द्वारा लोगों को कम्बल भी वितरित किये गए. आयोजनकर्ता महावीर प्रसाद कुमावत ने बताया कि कुल 71 यूनिट रक्त संगृहीत किया गया है. रक्त संग्रह रामस्नेही चिकित्सालय की टीम ने किया. सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम में देवरिया, पुरानी अरवड़, कोठिया, धनोप, खेड़ी राज्यास, इटड़िया से भी रक्तदाताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर फुलियाकलां भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा, महामंत्री रामराज गुर्जर, उपसरपंच देवरिया दुर्गालाल माली, युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, वार्डपंच रामकुमार माली, किसान मोर्चा मंत्री सत्यनारायण गुर्जर, ओमप्रकाश कुमावत, अरविंद सोनी, कैलाश कुमावत, राकेश कुमावत, भंवरसिंह, पवन शर्मा, विपिन जोशी, दयाशंकर जोशी, रामरतन सुथार, तेजपाल माली, राजू पूरी, हीरालाल कुमावत, हरि प्रकाश शर्मा, भंवर माली, सांवर कुमावत सहित कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे.

Report: Mohammad Khan

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम बदल सकते हैं राजस्थान का सियासी माहौल!

Trending news