पिता के मारपीट से परेशान बच्ची ने उठाया ये खौफनाक कदम, NGO ने नाबालिग की बचाई जान
नाबालिक बालिका का उसके पिता द्वारा ही जबरन बाल विवाह करवाए जाने और हिंसा की बात सामने आई है.
Tonk: बाल विवाह (Child marriage) को भले ही कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में रखा गया है लेकिन आज भी बाल विवाह के मामले सामने आ ही जाते हैं. यह ताजा मामला टोंक (Tonk news) जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिक बालिका का उसके पिता द्वारा ही जबरन बाल विवाह करवाए जाने और हिंसा की बात सामने आई है.
यह भी पढ़ेंः पत्नी दूसरे लड़को से घंटों करती थी Video Call, दोस्त देते थे तानें, मार डाला
वहीं, बाल विवाह का विरोध कर बालिका टोंक जिला मुख्यालय पहुंच गई. सूचना के बाद एनजीओ और मानव तस्करी विरोधी यूनिट (NGOs and Anti-Human Trafficking Unit) के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बालिका को दस्तयाब किया और बाल कल्याण समिति ले आई.
बाल कल्याण समिति परिसर में मानव तस्करी विरोधी यूनिट के पुलिसकर्मी को अपनी आपबीती बताई. बालिका का आरोप है कि उसके पिता ने उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी तय कर दी थी और वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता थे. इसी से तंग आकर उसकी मां भी उनके साथ नहीं रहती है.
यह भी पढ़ेंः साले की शादी में ऐसा क्या हुआ कि युवक ने घर आते ही कर ली आत्महत्या ?
जानकारी के अनुसार, पुलिस (Tonk Police) के आवाज अभियान से जुड़ी महिला पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी मिली थी, तो उन्होंने यूनिसेफ से जुड़े एक एनजीओ प्रतिनिधि को वहां भेजा, इसके बाद एनजीओ प्रतिनिधि चाइल्डलाइन और मानव तस्करी विरोधी यूनिट के लोगों के साथ टोंक के डिपो क्षेत्र पहुंची. यहां बालिका ने अपनी आपबीती उन लोगों को सुनाई और इसके बाद वे लोग उस बालिका को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति पहुंचे, जहां पर बाल कल्याण समिति के लोगों ने उसके बयान लेकर उसकी काउंसलिंग की.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि उसका पिता शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है और कुछ दिनों में ही उसकी शादी उसकी मर्जी के बिना करने वाला था. इससे परेशान होकर वह वहां से भाग आई. इधर बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) के पदाधिकारियों ने कहां कि जो मामला सामने आए हैं उसमें विधि संगत जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.
Reporter- Purushottam Joshi