Rajasthan: 35 दिन में तीसरी बार गहलोत का अजमेर दौरा, वासुदेव देवनानी बोले- लोगों को गुमराह किया जा रहा
35 दिन में तीसरी बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर पहुंचे और उन्होंने कहा कि इन दोनों से भारतीय जनता पार्टी परेशान है. मुख्यमंत्री के लगातार अजमेर दौरे को लेकर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को गुमराह किया जा रहा है.
Ajmer News: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश भर में लगातार महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करते हुए राहत दी जा रही है. 35 दिन में तीसरी बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर पहुंचे और उन्होंने कहा कि इन दोनों से भारतीय जनता पार्टी परेशान है. मुख्यमंत्री के लगातार अजमेर दौरे को लेकर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कड़ा प्रहार किया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले सभी योजनाओं को बंद किया और फिर रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को परेशान करते हुए यह रजिस्ट्रेशन शिविर लगाए गए हैं. जिसका भी फायदा लोगों को नहीं मिल रहा. यह शिविर मजबूरी वश लगाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को राजस्थान की जनता को राहत देनी ही है तो वैट कम कर राहत दी जा सकती है. पानी की समस्या को लेकर भी अजमेर की जनता परेशान है. इसे लेकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बजट लेने के बावजूद मुख्यमंत्री जनता को राहत नहीं दे रहे. वहीं मुख्यमंत्री द्वारा अपनी बहनों को मोबाइल दिए जाने पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ें- गोविंद सिंह डोटासरा की PM मोदी से मांग, खरगे को जान से मारने वाला बयान देने वाले को BJP से निकाले
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की महिलाओं व बालिकाओं को वह अपनी बहन समझते हैं तो उनकी सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखें. प्रदेश में लगातार बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है. इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट होने की बात का दावा कर रही है लेकिन उसकी हालत ऐसी होगी कि वह एक गाड़ी में बैठकर रवाना हो जाए. अजमेर में भी रिकॉर्ड टूटेगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी आठों विधानसभा में जीत कर सदन में पहुंचेगी.