न्यायेश्वर महादेव मंदिर में मिला कोबरा, लोगों का देखने के लिए उमड़ा हुजूम
Advertisement

न्यायेश्वर महादेव मंदिर में मिला कोबरा, लोगों का देखने के लिए उमड़ा हुजूम

न्यायालय परिसर में सांप आने की जानकारी मिलते ही आसपास के वकील साथियों में हड़कंप मच गया. सांप को देखने के लिए लोग मंदिर के आसपास एकत्रित हो गए. 

न्यायेश्वर महादेव मंदिर में मिला कोबरा, लोगों का देखने के लिए उमड़ा हुजूम

Beawar: शहर के न्यायालय परिसर स्थित न्यायेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को एक इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा घुस आया. भीड़भाड वाले न्यायालय परिसर में घुसे कोबरा की जानकारी सबसे पहले यहां पास ही में बैठने वाले एडवोकेट सुनील सिंगारिया को मिली.

न्यायालय परिसर में सांप आने की जानकारी मिलते ही आसपास के वकील साथियों में हड़कंप मच गया. सांप को देखने के लिए लोग मंदिर के आसपास एकत्रित हो गए. इस दौरान एडवोकेट सिंगारियों ने बर निवासी प्रकृतिप्रेमी सुरेन्द्रसिंह को सूचना देकर ब्यावर बुलाया. ब्यावर पहुंचे सुरेन्द्रसिंह ने सुरक्षित रूप से सांप का रेस्क्यू करते हुए उसे सुरक्षित रूप से जंगल में आजाद कर दिया.

सिंह ने बताया कि बरसात का मौसम है और बिलों में पानी भरने के चलते वर्तमान में सांपों की आवाजाही भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्रों में होने लगी है. अत: सर्तक तथा सावधान रहें. इस दौरान सिंह ने कोबरा की जानकारी देने तथा उसे किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाने के लिए उपस्थित सभी का धन्यवाद किया.

Reporter-Dilip Chouhan

ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल में तीन सरकारें बदली, पर 10 हजार बेरोजगारों को नहीं मिली नौकरी

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

 

Trending news