Ajmer: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पुष्कर स्थल इन दिनों पार्षदों और निगम अधिकारियों की लड़ाई के कारण गंदगी से अटा पड़ा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 3 दिन पहले पुष्कर सरोवर के नजदीक होटल सन सेट पर अतिक्रमण का हवाला देते हुए पुष्कर नगर पालिका ईओ कर्मचारी पहुंचे. जिसे लेकर कांग्रेस पार्षदों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच हाथापाई हुई और इस हंगामे के बाद नगर पालिका में सफाई व्यवस्था ठप कर दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विगत 3 दिनों से पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में गंदगी पसरी पड़ी है. वहीं बारिश ने और सफाई व्यवस्था में खलल पैदा कर दिया है. इन समस्या को लेकर आज पुष्कर नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद और कांग्रेस नेता अजमेर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात कर वार्ड में फैली गंदगी को लेकर सफाई व्यवस्था कराने की मांग की है. 


यह भी पढ़ेंः देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार


कांग्रेस नेता इंसाफ अली ने आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारी और पार्षदों के झगड़े के पीछे ठेकेदार भी सफाई व्यवस्था नहीं कर रहा जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुष्कर विश्व प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जगह है जहां देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे स्थान पर गंदगी नहीं होनी चाहिए और इसीलिए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं. कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई कर व्यवस्था की जाएगी.


Reporter- Ashok Singh Bhati


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें