27 मिल चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पायलट को तलवार भेंट करके और भारी भरकम माला पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया.
Trending Photos
Ajmer: पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट (Sachin Pilot) उदयपुर वल्लभनगर (Vallabhnagar) जाते वक्त अल्प प्रवास के दौरान विजयनगर 27 मील चौराहे पर रुके. कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं में पायलट के स्वागत को लेकर मची होड़ से चारों तरफ अव्यवस्थाओं का आलम देखा गया. वहीं, कार्यकर्ता एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए सबसे पहले स्वागत के लिए दौड़ लगाते नजर आए.
27 मिल चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पायलट को तलवार भेंट करके और भारी भरकम माला पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया. वहीं, सचिन पायलट खुद कार से उतकर माला पहने के लिए आगे बढ़े लेकिन कार्यकत्ता एक साथ भीड़ के रूप में आने लगे तो पायलट वापस कार के ऊपर खड़े हो गए और कार्यकत्ताओं की भेंट स्वीकार करने लगे. वहीं, कार्यकत्ता जोश में सचिन पायटल जिंदाबाद और हमारा नेता कैसा हो सचिन पायटल जैसा हो सहित अन्य नारे लगाते नजर आए.
यह भी पढ़ेंः Gehlot सरकार का बड़ा फैसला, मरुधरा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लागू हुईं नई दरें
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक राकेश पारिक (Rakesh Pareek), कांग्रेस नेता संग्रामसिंह गुर्जर (Sangram Singh Gurjar), पार्षद नौशाद मोहम्मद, ओमप्रकाश, कांग्रेस युवा नेता अवधेश पारीक, तरूण कच्छावा सहित अन्य नेतागण और ग्रामीणजन मौजूद थे. वहीं, विजय नगर पुलिस के थाना अधिकारी दिनेश कुमार, एसआई घनश्याम राहुल सहित अन्य पुलिसकर्मी व्यवस्थाओं को माकूल करते नजर आए.
Reporter- Ashok Babel