Ajmer: मंदिर की मूर्ति से चांदी के चार छत्र हुए चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement

Ajmer: मंदिर की मूर्ति से चांदी के चार छत्र हुए चोरी, जांच में जुटी पुलिस

अजमेरी गेट स्थित जैन नसियां में पिछले दिनों मंदिर में स्थापित प्रतिमा से चांदी के चार छत्र चुरा ले जाने की घटना में गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को जेल भिजवाया गया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Ajmer: शहर के अजमेरी गेट स्थित जैन नसियां में पिछले दिनों मंदिर में स्थापित प्रतिमा से चांदी के चार छत्र चुरा ले जाने की घटना में गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को जेल भिजवाया गया. 

सिटी थाना पुलिस की ओर से प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सीकर जिला निवासी बनवारीलाल मीणा की रिमांड अवधि समाप्त होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायाधीश ने उसे जेल भिजवाने के आदेश दिए. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसे सैदरिया स्थित जेल भेजा गया.  

यह भी पढ़ेंः Ajmer: बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल

पुलिस के अनुसार, आरोपी को पीसांगन से गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर ही नसियां से चुराए पांच चांदी के छत्र पीसांगन स्थित उसके किराए के मकान से बरामद किए है. इधर प्रकरण का दूसरा आरोपी श्रवण कुमार अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है. पुलिस से तलाश करने के लिए गिरफ्तार आरोपी बनवारीलाल मीणा को लेकर जयपुर भी गई और उसके ठिकानों पर दबिश भी दी है, लोकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है. 

Reporter- Dilip Chouhan 

Trending news