Ajmer News: 2 साल की सेवा के बाद जवान की मौत, पुष्कर के BSF जवान की मौत से शोक की लहर

Ajmer News: पुष्कर के निकटवर्ती गांव गोवलिया-किशनपुरा के बीएसएफ जवान सागर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 22 वर्षीय जवान की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर. 
 

Ajmer News: 2 साल की सेवा के बाद जवान की मौत, पुष्कर के BSF जवान की मौत से शोक की लहर

Ajmer News: पुष्कर के निकटवर्ती गांव गोवलिया-किशनपुरा निवासी बीएसएफ के जवान (22)सागर सिंह पुत्र गुमान सिंह रावत की रविवार को हिसार हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गई. सूचना मिलते ही परिजन गांव से हिसार पहुंच गए तथा शव लेकर रवाना हो गए.

तिलोरा सरपंच समुंद्र सिंह रावत ने जवान की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि ऐसी जानकारी मिली थी कि सागर ने आत्महत्या की है. फिलहाल खुदकुशी करने के कारण का पता नहीं चला है. बताया गया है कि मृतक सागर का दो साल पहले ही बीएसएफ में चयन हुआ था तथा वर्तमान में वह हिसार में अपनी सेवाएं दे रहा था.

उनके एक बड़े भाई शेर सिंह रावत भारतीय सेना में सेवा दे रहे है . तो वही उनसे छोटे भाई श्रवण सिंह रावत गांव में खेती का काम करते हैं . सागर तीनों भाइयों में सबसे छोटा भाई था . सोमवार को बीएसएफ जवान सागर के शव को लेकर पुष्कर के गोवलिया गांव पहुंचे . जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम विदाई दी गई . अंतिम विदाई में गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे. सागर के भाई श्रवण सिंह रावत ने उन्हें मुखाग्नि दी.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

Trending news