Historical Holi in Pushkar: अजमेर के पुष्कर में इस बार ऐतिहासिक होली मनाई जा रही है, इस कार्यक्रम को लेकर राजस्थान पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौर ने आज जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर होली महोत्सव को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उन्होंने कहा कि 4 से 7 मार्च तक यह होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इस दौरान विख्यात प्रतिभाएं इस महोत्सव में शामिल होंगी. जिसमें मुख्य रूप से 4 मार्च को सूर भजन गायक विद्यासा,5 को अनुराधा पोडवाल,6 को हरिहरन,7 को अमित त्रिवेदी अपनी प्रस्तुति देंगे. 


इसके साथ ही पुष्कर के सभी घाटों पर दीपदान के साथ ही महा आरती का आयोजन भी होगा. इस होली में देश-विदेश के पर्यटक शामिल होंगे ऐसे में तमाम व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही है, होली गुलाब के साथ ही गुलाल से खेली जाएगी. 


रंगारंग कार्यक्रम मेला मैदान के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर किए जाएंगे इस ऐतिहासिक होली में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही मंत्रिमंडल को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे कि वह यहां आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा सकें और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देख सकें. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर आज पोस्टर का विमोचन भी किया गया है, जिसमें तमाम कार्यक्रम जारी किए गए हैं. इस होली में देसी विदेशी पर्यटकों के साथ ही 100000 लोगों के आने की आशंका जताई जा रही है.