Rajasthan से एमपी, नागपुर और चेन्नई जाने के लिए शुरू हुई Humsafar Express
Advertisement

Rajasthan से एमपी, नागपुर और चेन्नई जाने के लिए शुरू हुई Humsafar Express

अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Ajmer Rameswaram Humsafar Express)  का संचालन 18 दिसंबर से शुरू किया जा रहा है.

हमसफर एक्‍सप्रेस (फाइल फोटो)

Jaipur: अजमेर से चित्तौड़गढ़, रतलाम, भोपाल, नागपुर, चेन्नई जाने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे की तरफ से Humsafar Expres की सुविधा मिल गई है. कोरोना काल में ट्रेनें बंद होने के बाद अब धीरे—धीरे भारतीय रेलवे की रेलगाड़ियां पटरी पर आ रही हैं. ऐसे में अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Ajmer Rameswaram Humsafar Express)  का संचालन शुरू किया जा रहा है.

इस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ये 18 दिसंबर से शुरू हो रही है. ये ट्रेन राजस्थान के अजमेर से चलकर चित्तौड़गढ़, रतलाम, भोपाल, नागपुर, चेन्नई और एग्मोर तक जाएगी। राजस्थान से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के नागपुर और रामेश्वरम जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. 

इस शेड्यूल के साथ चलेगी ये ट्रेन:
ट्रेन नंबर 0973, अजमेर-रामेश्वरम साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को अजमेर से 20.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 21.00 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी. इसी तरह ये ट्रेन 20974 नंबर के साथ रामेश्वरम से प्रत्येक मंगलवार को 22.30 बजे रवाना होकर गुरुवार को 23.05 बजे अजमेर पहुंचेगी.

कुल 26 स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन:
ये ट्रेन अजमेर से चलकर भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहबाद चन्द्रावतीगंज, लक्ष्मीबाई नगर, देवास जंक्शन, मकसी जंक्शन, भोपाल, इटारसी, बैतूल,नागपुर, चन्द्रपुर, बल्लारशाह, बारंगल ,विजयवाड़ा जंक्शन, नैल्लोर, गुडुर जंक्शन, चैन्नई एग्मोर, चैंगलपट्टू जंक्शन, विल्लुपुरम् जंक्शन, अलुवा , तिरुचिरापल्ली जंक्शन और मनमाधुरी जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. 

 

Trending news