अजमेर के किशनगढ़ में MLA सुरेश टाक ने शहर में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने शुक्रवार देर रात्रि को डाक बंगला पहुंचकर सबको चौका दिया. विधायक के देर रात्रि की विजिट की सूचना पर मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी पहुंचे.
Kishangarh: अजमेर के किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने शुक्रवार देर रात्रि को डाक बंगला पहुंचकर सबको चौका दिया. विधायक के देर रात्रि की विजिट की सूचना पर मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. बता दें कि विधानसभा सत्र के चलते विधायक सोमवार से शुक्रवार जयपुर ही रहते है और विधानसभा की कार्रवाई का हिस्सा बनते हैं.
ऐसे में किसी को भरोसा नहीं था कि पांच दिन की कार्रवाई का हिस्सा लेने के बाद देर रात्रि को घर लौटे विधायक आराम करने की बजाय घर से बाहर निकलकर शहर में चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. विधायक सुरेश टाक ने डाक बंगले में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के XEN राकेश दीक्षित से डाक बंगला के कार्यों, शहर में बन रही मुख्य सड़को के बारे में विस्तार से फीडबैक लिया.
यह भी पढ़ेंः सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती थी, पर मुझे बाबा श्याम का बुलावा आ गया: किरोड़ी लाल मीणा
विधायक ने डाक बंगले में बन रहे पार्क, वाकिंग ट्रैक, सड़क और मुख्य पैनल गेट को लेकर अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार से चर्चा की. मौके पर ही कुछ बदलाव के साथ कार्यों को होली तक पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए. वहीं, शहर में बन रही मुख्य सड़क की मॉनिटरिंग को लेकर भी PWD के XEN राकेश दीक्षित से जानकारी भी ली.