Kishangarh: अजमेर के किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने शुक्रवार देर रात्रि को डाक बंगला पहुंचकर सबको चौका दिया. विधायक के देर रात्रि की विजिट की सूचना पर मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. बता दें कि विधानसभा सत्र के चलते विधायक सोमवार से शुक्रवार जयपुर ही रहते है और विधानसभा की कार्रवाई का हिस्सा बनते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में किसी को भरोसा नहीं था कि पांच दिन की कार्रवाई का हिस्सा लेने के बाद देर रात्रि को घर लौटे विधायक आराम करने की बजाय घर से बाहर निकलकर शहर में चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. विधायक सुरेश टाक ने डाक बंगले में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के XEN राकेश दीक्षित से डाक बंगला के कार्यों, शहर में बन रही मुख्य सड़को के बारे में विस्तार से फीडबैक लिया. 


यह भी पढ़ेंः सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती थी, पर मुझे बाबा श्याम का बुलावा आ गया: किरोड़ी लाल मीणा


विधायक ने डाक बंगले में बन रहे पार्क, वाकिंग ट्रैक, सड़क और मुख्य पैनल गेट को लेकर अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार से चर्चा की. मौके पर ही कुछ बदलाव के साथ कार्यों को होली तक पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए. वहीं, शहर में बन रही मुख्य सड़क की मॉनिटरिंग को लेकर भी PWD के XEN राकेश दीक्षित से जानकारी भी ली.