जैन संतों ने चातुर्मास के लिए शहर में किया मंगल प्रवेश, जयकारों से गूंजा वातावरण
प्रवेश वरघोड़ा में खरतरगच्छ संघ में चातुर्मास के लिए विराजित विराग रत्न विजयजी आदि ठाणा 3 का भी सान्निध्य मिला.
Beawar: श्री शान्तिनाथ जैन मन्दिर पाली बाजार स्थित आराधना भवन में प्रन्यासश्री जिनांगयश विजय महाराज आदि ठाणा 3 और साध्वी अरहद रेखा श्रीजी आदि ठाणा 4 का चातुर्मासिक भव्य प्रवेश हुआ.
भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजे की मधुर स्वरलहरियों व जिनशासन के जयकारों साथ संत एवं साध्वी मंडल को मेवाड़ी गेट से तेलियान चोपड़, मालियान चौपड़, सनातन स्कूल चौराहा, पिपलिया बाजार, सुनारान चोपड़ तथा एकता सर्कल होते हुए आराधना भवन में मंगल प्रवेश कराया.
प्रवेश वरघोड़ा में खरतरगच्छ संघ में चातुर्मास के लिए विराजित विराग रत्न विजयजी आदि ठाणा 3 का भी सान्निध्य मिला. वरघोड़ा में विभिन्न संघों के पदाधिकारियों तथा बाहर से पधारे हुए श्रद्धालुओं सहित अनेक समाज बन्धु जिनशासन को शोभायमान कर रहे थे. मंगल प्रवेश के बाद आराधना भवन में धर्मसभा का आयोजन हुआ. इसमें गुरुदेव ने आध्यात्म, धर्म, समाज, राष्ट्र, युवा चेतना सहित विभिन्न विषयों पर प्रवचन दिया.
Reporter-Dilip Chouhan
यह भी पढ़ें- अजमेर: जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे...
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें