Ajmer: आजादी के 75वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम किशनगढ़ CA संस्थान का सेमिनार
Advertisement

Ajmer: आजादी के 75वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम किशनगढ़ CA संस्थान का सेमिनार

कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा सचिव सीए मोहित जैन ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और विशिष्ट अतिथि सीए नीलेश गुप्ता, अध्यक्ष सीआईआरसी एवं सीए देवेंद्र सोमानी भूतपूर्व अध्यक्ष सीआईआरसी थे. 

Ajmer: आजादी के 75वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम किशनगढ़ CA संस्थान का सेमिनार

Kishangarh: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के सन्देश .वोकल फॉर लोकल” की अवधारणा के अंतर्गत, एक जिला, एक उत्पाद (ODOP) को बढ़ावा देने एवं स्थानीय क्षेत्र में रोजगार बढ़ाते हुए नवीन ऊद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए उक्त अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Budget 2022: बजट को लेकर युवाओं को CM गहलोत से हैं ये उम्मीदें, आप कितने सहमत?

 

सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउन्सिल ऑफ दि इन्स्टिटयूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अपने 70वें स्थापना दिवस एवं भारत देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के उत्तरदायित्व की निरंतरता में अपने कार्य क्षेत्र मे आने वाले सात राज्यों (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड एवं राजस्थान) में अपनी 47 शाखाओं एवं 23 चैप्टर के माध्यम से उक्त सात राज्यो में आने वाले समस्त 209 लोकसभा क्षेत्रों में उद्यमी जागरूकता अभियान के अंतर्गत न्यूनतम 75 कार्यक्रम का आयोजित करने का संकल्प लिया है.

कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा सचिव सीए मोहित जैन ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और विशिष्ट अतिथि सीए नीलेश गुप्ता, अध्यक्ष सीआईआरसी एवं सीए देवेंद्र सोमानी भूतपूर्व अध्यक्ष सीआईआरसी थे. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में सीए अखिलेश शर्मा, सीए जितेश कोठारी, सीए अनिरुद्ध बियानी, सीए विवेक गर्ग, सीए रवि अग्रवाल, महादेव प्रजापत का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस कार्यक्रम में 125 से अधिक सीए मेम्बर्स एवं व्यापारियों ने भाग लिया.

 

Trending news