Merta: विधायक इंदिरा बावरी ने कक्षा-कक्ष का किया लोकार्पण
Advertisement

Merta: विधायक इंदिरा बावरी ने कक्षा-कक्ष का किया लोकार्पण

नागौर जिले (Nagaur News) के मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण दौरे पर रही. जहां विधायक (MLA) ने कूंपड़ास गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधायक इंदिरा बावरी ने कक्षा कक्ष निर्माण कार्य के लिए विधायक कोष से पांच लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे

 विधायक इंदिरा बावरी ने कक्षा-कक्ष का किया लोकार्पण

Merta: नागौर जिले (Nagaur News) के मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण दौरे पर रही. जहां विधायक (MLA) ने कूंपड़ास गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधायक इंदिरा बावरी ने कक्षा कक्ष निर्माण कार्य के लिए विधायक कोष से पांच लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे, जिसका कक्षा कक्ष मय बरामदा का विधायक बावरी ने फीता काटकर लोकार्पण किया.

यह भी पढ़ें- Horoscope: धनु, कुंभ और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना राशिफल

कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीण वासियों ने विधायक इंदिरा बावरी का अभिनंदन किया गया. ग्रामीण वासियों ने विधायक इंदिरा बावरी से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कूंपड़ास को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाई जाने के लिए ज्ञापन दिया. इस दौरान विधायक बावरी ने ग्रामीण वासियों को विद्यालय क्रमोन्नत सहित गांव के विकास के लिए आश्वस्त किया. 

यह भी पढ़ें- यूक्रेन से लौटे कोटा के तीन छात्रों ने ली चैन की सांस, कहां यूक्रेन में हालात खराब, कई छात्र अभी भी फंसे

वहीं, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता शिक्षा को बढ़ावा देना है और लगातार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र लटियाल, भीकाराम बापेड़िया स्थानीय सरपंच रेखा, पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद राम बेड़ा, भोलाराम गुर्जर, भंवरू राम बोला, नारायण राम छरंग, अन्दाराम बोला, ओम प्रकाश छरंग, जगदीश सहित अनेक ग्रामीण वासी उपस्थित रहे. 
Report- Damodar Inaniya

Trending news