Ajmer में बदमाशों ने उखाड़ा ATM, रुपये नहीं निकाल पाए तो सड़क पर छोड़े भागे
Advertisement

Ajmer में बदमाशों ने उखाड़ा ATM, रुपये नहीं निकाल पाए तो सड़क पर छोड़े भागे

अजमेर (Ajmer News) में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं. 

पैसे नहीं निकलने पर ATM सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.

Ajmer : राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं. शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एटीएम (ATM) को तोड़कर ले जाने का प्रयास किया. बदमाशों ने एटीएम मशीन को वाहन की मदद से उखाड़ भी लिया, लेकिन एटीएम में तोड़फोड़ कर कुछ दूर ले जाने के बाद पैसे नहीं निकलने पर उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें : पुलिस को चकमा देकर आमागढ़ दुर्ग पर Kirodi Lal Meena ने फहराया झंडा, अब रखी यह बड़ी मांग

जनाना रोड एटीआई मुख्य मार्ग पर स्थित पीएनबी बैंक (PNB Bank) के एटीएम को तोड़ने की सूचना क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस (Ajmer Police) को मिली, जिसके बाद उत्तर पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, थाना प्रभारी रवीश सांमरिया मौका मुआयना करने घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात (Rajasthan Crime) को लेकर तफ्तीश शुरू की. 

गनीमत यह रही कि अपराधी एटीएम को तोड़ने में सफल नहीं हुए अन्यथा बैंक के लाखों रुपए लेकर अपराधी फरार हो सकते थे. फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करने के साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी (CCTV) के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं, बैंक प्रबंधक से इस मामले की रिपोर्ट ली जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम अनुसंधान किया जा सके.

यह भी पढ़ें : Rajasthan के उपभोक्ताओं पर फिर से पड़ सकती महंगाई की मार, बढ़ सकती हैं बिजली दरें

Trending news