मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 487 लोग हुए लाभान्वित
Advertisement

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 487 लोग हुए लाभान्वित

 नागोला (Nagola) परिसर में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया.

निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर

Ajmer: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागोला (Nagola) परिसर में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 487 व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया. जिसमें 69 लोगो की आंखों की जांच, 12 गर्भवती महिलाओं की जांच, 64 बच्चों का इलाज, 36 बच्चों की ओरल स्क्रीनिंग की गई और बाकी लोगों को सामान्य बीमारियों के लिए इलाज दिया गया. साथ ही 6 लोगों को उच्च संस्थान के लिए रेफर किया गया. 

यह भी पढ़ें - वर्षगांठ से पूर्व राजगढ़ धाम पर मेले जैसा माहौल, श्रद्धालुओं ने नशामुक्ति महाअभियान में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

शिविर में जांच सुविधाएं निशुल्क दी गई जिनमें HIV, सिफीलिस, TB, RAT और ब्लड की जांचें भी शिविर के दौरान की गई. शिविर प्रभारी डॉ राकेश कुमावत बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नितेश सैनी ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर स्त्री रोग रामराज, शिशु रोग डॉक्टर अशोक मीणा, फिजीशियन डॉक्टर नितेश कुमार, डॉक्टर कैलाश जी दन्त रोग, डॉक्टर गजेंद्र बागड़ी, आयुश रोग डॉक्टर ललिता आदि ने अपनी सेवाएं दी. शिविर में पुखराज बैरवा रविन्द्र सिंह, शिवरतन, मयंक, मुकेश, दिनेश, हरिराम, प्रियंका, कोमल, राजकन्या निर्मला, सुमित्रा, आदेश कुमार, सोनू सिंह, आशाराम लैब टेक्नीशियन मेल-फीमेल नर्स कंप्यूटर ऑपरेटर और एएनएम और 108 एंबुलेंस कर्मियों ने भी अपनी सेवाएं दी है.

Trending news