अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER) कल यानी सोमवार को अपना दूसरा परिणाम जारी करेगा. बोर्ड कल 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे जारी करेगा. इससे पहले एक जून को बोर्ड साइंस और कॉमर्स के नतीजा जारी कर चुका है. बोर्ड के प्रशासक एल .एन .मंत्री यह परीक्षा परिणाम बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे. ये परीक्षा का परिणाम दोपहर  12:15  बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग की परीक्षा में 6,52,610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4058  परीक्षार्थी पंजीकृत  किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- संस्कृत शिक्षा विभाग से अच्छी खबर, लंबित पदोन्नत अधिकारी, कर्मचारियों के पदस्थापना आदेश जारी


परीक्षा परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. काउंट डाउन भी शुरु हो चुका है. बस अब इनको कल उस घड़ी का इंतजार है जब ये एक क्लिक पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट w.w.w. rajeduboard. rajasthan.gov. in  पर उपलब्ध होगा.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें