कल जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम
Rajasthan Board 12th Arts class and Senior Upadhyay results: राजस्थान बोर्ड की ओर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2022 के 12वीं कला वर्ग के और वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम दोपहर 12.15 बजे बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री जारी करेंगे.
अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER) कल यानी सोमवार को अपना दूसरा परिणाम जारी करेगा. बोर्ड कल 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे जारी करेगा. इससे पहले एक जून को बोर्ड साइंस और कॉमर्स के नतीजा जारी कर चुका है. बोर्ड के प्रशासक एल .एन .मंत्री यह परीक्षा परिणाम बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे. ये परीक्षा का परिणाम दोपहर 12:15 बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग की परीक्षा में 6,52,610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- संस्कृत शिक्षा विभाग से अच्छी खबर, लंबित पदोन्नत अधिकारी, कर्मचारियों के पदस्थापना आदेश जारी
परीक्षा परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. काउंट डाउन भी शुरु हो चुका है. बस अब इनको कल उस घड़ी का इंतजार है जब ये एक क्लिक पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट w.w.w. rajeduboard. rajasthan.gov. in पर उपलब्ध होगा.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें