Jaipur: राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट परीक्षा (REET Exam 2021) का परिणाम घोषित किया जा चुका है. परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष डी पी जरौली ने परिणाम (REET Exam Result) की घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- LPG Price: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर में हुआ 266 रुपये का इजाफा


आप अपना रिजल्ट (REET Exam 2021 Result) रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं- https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/


सामान्य श्रेणी में 47 हजार 79 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये.  SC/ST में 382112 अभ्यर्थी 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. मेरिट में प्रथम स्थान पर अजय वैष्णव वैरागी ने कब्जा किया और दूसरे स्थान पर गोविंद सोनी रहे. बता दें कि रीट परीक्षा लेवल 1 और 2 के परिणाम (REET Exam Level 2 Result) की घोषणा की गई है. लेवल 1 एग्जाम का आयोजन 26 सितंबर को किया गया था.


गौरतलब है कि इस लेवल 1 एग्जाम (REET Exam Level 1 Result) में 16.51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दो लेवल पर दो चरणों में हो रही परीक्षा में कुल 25 लाख 71 हजार अभ्यर्थी शामिल थे. राज्य के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या करीब 2 लाख 70 हजार से अधिक थे. कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ परीक्षा हुई थी. पहली रीट लेवल टू (कक्षा 6 से 8) पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी और लेवल वन यानी (पहली से 5वीं) तक की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे हुई थी.