आमजन की जेब को मिली बड़ी राहत, जानें सब्जियों के नए दाम
Advertisement

आमजन की जेब को मिली बड़ी राहत, जानें सब्जियों के नए दाम

आलू, प्याज से लेकर सभी सब्जियों में 50 फिसदी से ज्यदा गिरावट आ गई है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Tonk: राजस्थान के टोंक (Tonk News) जिले में औंधे मूहं सब्जियों के दाम गिरे . पिछले 15 दिनों में आई सब्जियों के दामों (Vegetables Price) में भारी गिरावट आ गई है. वहीं, सब्जी मंडी में भी सुस्ती दिख रही है. लाल हुए टमाटर का भी रंग पड़ा फीका पड़ गया है और तीखी मिर्च काफी सस्ती भी हुई है. इसी के साथ आलू, प्याज से लेकर सभी सब्जियों में 50 फिसदी से ज्यदा गिरावट आ गई है. 

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आया नया अपडेट, जानें क्या है खास

जयपुर (Jaipur News) सहित टोंक में घर की रसोई का बजट बिगाड़ने वाली सब्जी का अब स्वाद फीका होता नजर आ रहा है. लाल हुआ टमाटर अब हरा होने लगा है और तिखी मिर्ची भी अब फीकी सी लगने लगी है. वहीं, जिन सब्जियों के भाव आसमान छू गए थे. अब उन सभी सब्जियों के दाम औंधे मूहं गिर चुके हैं. पिछले 8 दिनों में इन सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. रसोई का स्वाद बढ़ाने वाली दो दर्जन सीजनल सब्जियां अब आमजन की जेब का बजट नहीं बिगाड़ेगी. आने वाले दिनों में इनके दाम ओर गिरने की सम्भावना जताई जा रही है. 

आज टोंक की थोक सब्जी मंडी में सब्जियों के भावः 
हरी मिर्च -10 से 15 रुपये किलो
अदरक-25 रुपये किलो
फूल गोभी- 6 से 8 रुपये किलो
मटर-65 रुपये किलो
टमाटर 38 रुपये किलो
आंवला-20 रुपये किलो
हरा टमाटर-20 रुपये किलो
पालक-7 रुपये किलो
पत्ता गोभी-17 रुपये किलो
गाजर-15 रुपये किलो
कच्ची हल्दी-17 रुपये किलो
पुराना आलू -10 रुपये किलो
नयाआलू - 18 रुपये किलो
लहसुन- 40 रुपये किलो
प्याज 10 रुपये किलो
अरबी-18 रुपये किलो
नींबू -18 रुपये किलो

सब्जियों के दामो में आई गिरावट आने वाले कुछ दिनों में ओर आने वाली है. सब्जी के कारोबारियों की माने तो पिछले 8 दिनों में 50 फीसदी दामों में गिरावट आ चुकी है और आने वाले दिनों में अभी ओर गिरावट आएगी. इससे आमजन के जेब पर पड़ रहे अतिरिक्त भार से उन्हे मुक्ति मिलेगी. 

Reporter- Purushottam Joshi

 

Trending news