Ajmer: उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी
Advertisement

Ajmer: उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी

माननीय न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण 5 अभ्यर्थियों, अनुचित साधन अपनाए जाने के कारण 9 अभ्यर्थियों और प्रशासनिक कारणों से 8 अभ्यर्थियों का परिणाम सील्ड कवर में रखा गया है. विस्तृत परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा, 2021 (Sub Inspector and Platoon Commander Recruitment Examination 2021) का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया. संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परिणाम नार्मेलाइजेशन कर जारी किया गया है. लिखित परीक्षा के परिणामों में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 18,787 और टीएसपी क्षेत्र के 1, 572 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उनकी पात्रता की शर्त पर अस्थायी रूप से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.

माननीय न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण 5 अभ्यर्थियों, अनुचित साधन अपनाए जाने के कारण 9 अभ्यर्थियों और प्रशासनिक कारणों से 8 अभ्यर्थियों का परिणाम सील्ड कवर में रखा गया है. विस्तृत परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ेंः Barmer: ज्ञापन देने पहुंचे BJP नेताओं को नहीं मिले जिला कलेक्टर, मचा बवाल

गुप्ता ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अस्थाई रुप से सफल अभ्यर्थियों की पात्रता सम्बन्धी जांच अभी नहीं की गई है. यह जांच साक्षात्कार के समय की जाएगी. अतः अभ्यर्थी स्वयं सुनिश्चित कर लें कि वे विद्यमान नियमों के तहत पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं अथवा नहीं. 

परिणाम में सफल घोषित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए महानिदेशक और महानिरीक्षक पुलिस, राजस्थान, जयपुर द्वारा आमंत्रित किया जाएगा. इसका कार्यक्रम संबंधित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ही सूचित किया जाएगा.उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के कुल 859 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक तीन चरणों में किया गया था. परीक्षा में लगभग 3 लाख 83 हजार 237 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. 

Reporter- Manveer 

Trending news