Ajmer में अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Advertisement

Ajmer में अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Ajmer: रामगंज थाना क्षेत्र स्थित भगवान गंज चौकी के नजदीक नाले में अधेड़ का शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई. करीब 2 से 3 दिन पुराने शव को बाहर निकालने में पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी. सड़ी गली लाश मिलने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मुकेश सोनी थाना प्रभारी सतेंद्र नेगी सहित पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा. शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें- सावित्री माता रोपवे पर टला बड़ा हादसा, मंदिर पहुंचने से पहले पहाड़ी पर गिरा

पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश सोनी (Mukesh Saini) ने बताया कि शव 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और अब तक इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. अधेड़ शव को लेकर पुलिस प्रशासन जानकारी जुटाने में लगा है. नाले में गिरने से व्यक्ति की मौत (Death) हुई है. लेकिन पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- दरगाह बम ब्लास्ट के समय अजमेर में छुपा हुआ था आतंकी, पूछताछ में बदल सकती है जांच की दिशा

सबसे पहले शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया है, जिससे कि अग्रिम अनुसंधान किया जा सके आसपास के खानाबदोश लोगों और पुलिस की मदद से मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है.
Report- Ashok Singh Bhati

Trending news